नगर परिषद एवं बाबा रामदेव मेला जनसहयोग समिति ने अखाड़े के उस्तादों का सम्मान किया

मोहन सेन कछावा
************************
मल्हारगढ़-प्रतिवर्ष भी बाबा रामदेव जी के तीन दिवसीय मेले के अवसर पर बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा अखाड़े के साथ निकाली जाती है और देवरा चौक में अखाड़ो का सम्मान किया जाता अखाड़े के सभी खिलाड़ियों द्वारा हेरत अंगेज करना में दिखाते हैं है उसी क्रम में आज नगर परिषद और मेला जनसहयोग समिति द्वारा समारोह पूर्वक समारोह के अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पंडित राजेश दीक्षित, जितेंद्र जाट मंडल अध्यक्ष मल्हारगढ़ जितेंद्र जाट, श्री कन्हैयालाल पाटीदार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री शिवलाल जोशी, श्री ओमप्रकाश चौधरी मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब संरक्षक, ठाकुर यशवंत सिंह सोलंकी ,ओम प्रकाश प्रजापत ,श्याम लाल लाड, विनोद जी चौधरी ,श्री राजेंद्र सिंह जी बापू सिंह जी परिहार, मेला समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश कच्छावा नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय ने बजरंग अखाड़ा मल्हारगढ़ के उस्ताद रामेश्वर गवरी महेश बैरागी और मंदसौर कालेश्वर कल्याण व्यायाम शाला के उस्तादो का एवं बाबा रामदेव रुणीजा राजस्थान जाने वाले पैदल यात्रियों को भोजन करने वाली देवराज चौक समिति को भी प्रतीक चिन्ह और बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और समस्त पार्षद एवं मेला समिति की सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधु सहित नगर एवं आसपास के गांव के सैकड़ो की संख्या में दर्शनार्थी माताएं बहने बच्चे युवा सभी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जी गहलोत ने किया मिला समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।