भाऊगढ़: स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया
/////////////////////////////////////////
भाऊगढ़- स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया । भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति शिक्षक , विद्वान एवम राष्ट्रपति प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस मनाया गया शिक्षक दिवस विद्यालय में बड़ी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया ।वहीं शिक्षक श्री डीके धाकड़ ने सभी छात्रों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों द्वारा सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई एवं सभी छात्रों ने अपने शिक्षक का गुलाल एवं पुष्पमाला से सम्मान किया।
इसके साथ ही शिक्षक विजय धाकड़ ने बच्चों को बताया कि शिक्षक वह दीपक है जो हमें अज्ञानता से अहंकार को दूर कर जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं इसके साथ ही प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता प्रजापति, अतिथि श्री मांगीलाल जी कुमावत एवं सभी शिक्षक ने भी शिक्षक दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी दी।