चपरासी डिग्री देने के नाम मांग रहा था रिश्वत,1500 सौ रुपये लेते रंगे हाथो लोकायुक्त ने दबोचा
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर का है जहां कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का चपरासी डिग्री देने के नाम मांग रहा था 2 हजार रिश्वत गार्डन में 1500 सौ रुपये लेते रंगे हाथो लोकायुक्त ने दबोचा
जबलपुर आरोपी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा भ्रत्य रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर आवेदक यश बेन चेरीताल जबलपुर घटना 5 सितंबर ट्रैप राशि 1500 रुपए घटनास्थल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मुख्य भवन के सामने गार्डन जबलपुर आवेदक की बहन तनुजा सिंह ने वर्ष 2017 में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध केसरवानी कॉलेज जबलपुर से बीकॉम किया था जिसकी डिग्री निकलवाने के एवज में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के भ्रत्य राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा 2000 रिश्वत की मांग की गई थी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मुख्य भवन के सामने गार्डन में भ्रत्य राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके ने रंगे हाथो गिरफ्तार किया,