दलौदामंदसौर जिला

भावगढ़ थाना परिसर में शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई

भावगढ़ थाना परिसर में शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई

5 सितंबर को गणेश उत्सव एवं ढोल ग्यारह पर चर्चा कि गई

भावगढ़ – 5/9/2024  थाना परिसर में शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई गणेश उत्सव डोल ग्यारस पर झूले के बारे में चर्चा कि गई सभी गांव के गणेश पाण्डाल मे पंचायत द्वारा केमरे लगवाने को कहा गया ओर साथ मे दिन व रात को चार वालेन्टेट स्थय रहने को कहा गया है सभी वालेन्टेट को टिस्ट बिले मोनो गमछे कुछ भी हो वह पहनना जरूरी है थाने द्वारा गणेश उत्सव समिति को बेनर भी दिया जाएगा उस पे पाण्डाल आयोजन वालेन्टेट थाना प्रभारी एवं बिट प्रभारी का नाम भी दिया जाएगा ओर साउण्ड कि आवाज कम रखने को कहा गया है किसी बालिका या छोटे बालक का घर दुर है तो समिति के सदस्य उस उसके घर पर छोड़ कर आवे ओर उनके माता-पिता को कह कर आवे कि यह रही आपकी बालिका समिति के सदस्य या कोई अन्य व्यक्ति शराब पीकर पाण्डाल मे नही आएगा आपको लगता है कि कोई व्यक्ति अनजान हैं और बार बार आ रहा है तो उससे पुछताछ करें अगर वो अपनी सही जानकारी नहीं देता है तो पुलिस प्रशासन को बताए उसके खिलाफ उचित कार्यवाही कि जाएगी

साथ ही भावगढ़ थाना प्रभारी रानी बेग ने बताया कि हम एक ओर बैठक रखेंगे उसमें सभी ग्राम पंचायत सरपंच एवं D j मालिक से भी चर्चा कि जाएगी बिजली विभाग के अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि तारो को लेकर कोई घटना घटित ना हो साथ ही बताया गया कि आप मुर्ती विसजर्न 2 से 7 बजे तक कर दे नदी तालाब या बागडी पर जाते समय बच्चों का ध्यान रखें और प्रशासन द्वारा दो गौताखोर हर गांव में तैनात किये जाएगे ताकि कोई घटना घटित न हो ओर जो हमेशा मुर्ती विसजर्न करने के लिए व्यक्ति पानी में जाते हैं वहीं जाएगे उसके अलावा ओर कोई नहीं जाएगा थाना प्रभारी ने बताया कि मुर्ती लाते या विसजर्न करने जाते समय रास्ते में कोई दिक्कत ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन पहले ही रास्ते में रखा सामान या खड़े वाहनो को अलग करवाया जाएगा बैठक में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम व भावगढ़ नान्दवेल बैहपुर निम्बोद खजुरिया सारंग खोराना रिछा गुराडिया आकोदडा भण्डारिया नन्दावता करजु बनी धन्धोडा पालसोडा पिपलकुट माऊखेड़ी आदि गांवों से व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}