आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयंती पर आयुर्वेदिक शिविर का किया आयोजन,जड़ी बूटियों के किए गमले भेंट

=============================
मल्हारगढ़ | जिला आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर कमलेश धनोतिया के निर्देश पर संत रविदास जयंती के अवसर पर स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयुर्वेदिक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा के मुख्य आतिथ्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड सर संचालक ओमप्रकाश बटवाल, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती शर्मिला कच्छावा, सेवानिवृत्त शिक्षक घीसा पुरी गोस्वामी ,समाजसेवी अशोक दक, एवं योगाचार्य दीपक मुजावदिया के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ| इस अवसर पर अतिथियों ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आम जनता से आह्वान किया आयुर्वेद एवं योगा के प्रति जागरूक रहने से ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
अतिथियों का स्वागत डॉ प्रतिभा भाभोर आयुष नोडल अधिकारी, डॉक्टर सुमन अग्रवाल, डॉक्टर आरती सोलंकी, डॉक्टर मोहित वधवा, डॉक्टर नरेंद्र विजयवर्गीय, दिलीप शर्मा बीसीएम मल्हारगढ़ आदि ने जड़ी बूटियों के गमले भेटकर स्वागत किया| स्वागत भाषण डॉ प्रतिभा भा भोर आयुष नोडल अधिकारी ने दीया |कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद नगर संयोजक डॉ योगेश कच्छावा ने किया तथा आभार डॉक्टर सुमन अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया|
शिविर मे जोड़ों का दर्द ,साइटिका, त्वचा रोग, बवासीर, भगंदर, मधुमेह ,ब्लड प्रेशर, अस्थमा, शिशु रोग ,स्त्री रोग आदि समस्त जटिल रोगों का परीक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया| इस अवसर पर योग आचार्य दीपक मुजावदिया ने जलनेति करके इससे होने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला| शिविर में 302 रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया गया ।