मल्हारगढ़मंदसौर जिला

बाबा रामदेव मेले में रॉक आन म्यूजिकल ग्रुप की भजन संध्या  धार्मिक सामाजिक देश भक्ति महापुरुषों पर भजनों की प्रस्तुति पर दर्शक देर रात तक झूमे

नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार भाजपा नेता डांगी, जिपं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गोस्वामी सहित अतिथि गणों के आतिथ्य में हुआ आयोजन 

 मल्हारगढ़ |नगर परिषद एवं मेला जन सहयोग समिति के तत्वाधान में बाबा रामदेव जी के मेले में आयोजित आज दिनांक 4 अगस्त 2024 को रात्रि 8:00 बजे से राक ऑन म्यूजिकल ग्रुप धार के जेंट्स एंड लेडीज कलाकारों द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में शानदार भजन संध्या की गई जिसमें सर्वप्रथम गणपति जी के ऊपर बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया भजन बाबा रामदेव के ऊपर खम्मा खम्मा मारी आदिशक्ति मां कालका के ऊपर भगवान शंकर और आधारित अघोरी नृत्य महाकाल का तांडव नृत्य महाराणा प्रताप के ऊपर हल्दीघाटी सहित अनेक देशभक्ति ओजस्वी भजन और गीत मेवाड़ के ही महान सेनापति कल्याणपुर राठौर के ऊपर भी बहुत ही अच्छा भजन प्रस्तुत किया गया भगवान राम के ऊपर भी भजन मेरी झोपड़ी में आज राम आएंगे रामजी की चाल चली सेना महाबली बजरंगबली के ऊपर भजन प्रस्तुत सत्य सत्य नाचे वीर हनुमाना राम जी की भक्ति में लीन होकर भगवान कृष्ण और राधा रानी का रूप धारण कर नृत्य के साथ भजन प्रस्तुत किया गया ऐसे अनेक भजन गीत प्रस्तुत किए गए जिस पर आम जनता ने बहुत झूम के नृत्य किया देर रात तक भजन गायको ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करी | भजन संध्या रात्रि को 3:30 बजे तक चली भजन संध्या का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार एवं प्रदेश पूर्व किसान मोर्चा के प्रदेश सह कार्यालय मंत्री किसान मोर्चा हिम्मत डांगी मंदसौर मुख्य अतिथि में एवं भजन संध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने की भजन संध्या के कार्यक्रम के अन्य तिथि गण श्रीमती ममता कुंवर जयराज सिंह चौहान अध्यक्ष नगर परिषद नारायणगढ़, धर्मेंद्र गेहलोद मंडल उपाध्यक्ष ,दिनेश प्रजापति पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, सन्नो हाफिज मेव पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, राधेश्याम बैरागी प्रेस क्लब संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार, आशीष विजयवर्गीय नगर भाजपा अध्यक्ष ,मनीष चौहान महामंत्री नगर भाजपा, मुकुल गोयल मंडी व्यवसायी, हेमंत गुप्ता पूर्व पार्षद ,हाजी अयाज अंसारी समाजसेवी ,राजेंद्र सिंह सिसोदिया आकली ,बगदी राम राठौर ,अशोक मांदलिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश फरक्या, खाटू श्याम प्रेमी दिनेश पोरवाल, एवं सतीश दरिंग पत्रकार के विशेष अतिथि में संपन्न हुई |अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कच्छावा, उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, मेला समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता, सीएमओ राजेश गुप्ता सभापति श्रीमती विजय लक्ष्मी हरिकृष्ण पटवाल सभापति श्रीमती अनीता दीनदयाल माली सभापति श्रीमती संगीता हरीश साहू सभापति श्रीमती सनम मनोज अटवाल सभापति खुमान सिंह सोलंकी सभापति प्रतिनिधि हरिकृष्ण बटवाल दीनदयाल माली हरीश साहू मनोज अटवाल सहीत पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों ने किया |

कार्यक्रम में आए अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा की मल्हारगढ़ नगर परिषद बहुत ही धन्यवाद की पात्र है जो प्रतिवर्षण अनुसार बाबा रामदेव जी का तीन दिवसीय मेला करती है और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत होते हैं इसमें अखाड़ा भजन संध्या बाबा रामदेव जी की सवारी अखाड़े का सम्मान आखिर भारतीय कवि सम्मेलन कैसे कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान लोगों को भी सम्मानित करती है और आगे कहा कि हमें बाबा रामदेव जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलना है और हमें अपने नगर प्रदेश देश के हित में हमको कार्य करना है और बाबा रामदेव जी बहुत ही चमत्कारी थे उनको अन्य धर्म के लोग भी लोग भी मानते हैं इसलिए उन्हें पीरों के पीर रामापीर भी कहा जाता है मल्हारगढ़ में मंदिर में संत लोनी महाराज ने जीवित समाधि ली थी बाबा रामदेव जी की उपस्थिति में ऐसा यह मल्हारगढ़ मारवाड़ के रुणीजा के बाद में मल्हारगढ़ बाबा रामदेव का दूसरा सबसे बड़ा स्थान है यहां पर मंदिर में जो कुइया है उसमें वर्ष भर खारा पानी रहता है भादवा मा की ऐकम बीच और तीज को पानी मीठा हो जाता है यह बाबा रामदेव का ही चमत्कार है और यहां बाबा रामदेव के मंदिर में जो भी आते हैं अपने मन्नत लेकर वह मन्नत हर हाल में पूरी होती है अतः हमें बाबा रामदेव जी से शिक्षा लेकर अपना पारिवारिक सामाजिक धार्मिक धार्मिक राष्ट्रीय जीवन जीना चाहिए

सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबा रामदेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना करी एवं फिर मंच पर बाबा रामदेव जी के तस्वीर पर माला बनाकर अगरबत्ती लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दीक्षित जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया लाल पाटीदार नगर परिषद मल्हारगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी अशोक कुमार दक प्रेस क्लब के संरक्षक भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब के फ्रेश क्लब के सचिव गोपाल मालेचा उपाध्यक्ष सूरजमल राठौर पंकज शर्मा सह सचीव दरबार सिंह राठौड़ संगठन मंत्री प्रकाश माली कोषाध्यक्ष संदीप विजयवर्गी सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र बैरागी शिक्षक नितिन शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता नाथू लाल साहू मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ योगेश कच्छावा पूर्व पार्षद पंकज माली पूर्व पार्षद कमलेश हेतवार पूर्व पार्षद भोपाल सोनावत अशोक राठौड़ देवीलाल माली अमृतलाल धनगर दीपक राठौड़ विमल राठौर भागीरथ धनगर मदनलाल धनगर दिनेश बरगल मंजीत प्रजापति प्रवेश सोनावद आदित्य शर्मा सिद्धार्थ शर्मा सुनील शर्मा एडवोकेट जगदीश शर्मा संदीप शर्मा हर्षवर्धन कच्छावा कपिल कच्छावा धीरज राठौर प्रियांशु भट्ट विकास राठौड़ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हाफिज भाई मेंव लाला बाप ना अजीत जैन वीरेंद्र भट मेघराज गहलोत छोटू सेन भाटी दिलीप सेन परिहार अनिल परिहार गोपाल कसौदानिया कर लाल कसौदानिया भूरालाल साहू वीरेंद्र भट रमेश चौहान डॉक्टर जितेंद्र गहलोत सहिद बड़ी संख्या में माताएं बढ़ाने युवा बच्चे गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि गण पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभापति प्रकाश जोशी ने किया तथा आभार मेला समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}