राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित हुए शिक्षक, शोधकर्ता, और शिक्षाविद
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
रानीदंगा यशोदा एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित एक समारोह में देश के उत्कृष्ट शिक्षकों, शोधकर्ताओं, और शिक्षाविदों को राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव डॉ. सविता मिश्रा, ने कहा कि यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
इस वर्ष डॉ. मुक्ता गोयल, डॉ. उदय मोदक, डॉ. बिस्वजीत बिस्वास, डॉ. सैफुल आलम, डॉ. मगनलाल शिवभाई मोलिया, डॉ. सोनाली रॉय चौधरी घोष, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. सुमन देवी, प्रोफेसर (डॉ.) सुमन बालियान, डॉ. राघब चंद्र नाथ, मिलन माजी, रामप्रसाद दास, डॉ. देबदास मंडल, , डॉ. अरुण मैती, डॉ. प्रतिमा चामलिंग राय, डॉ. शेरप भूटिया, पठान फिरोजखान युसूफखान, डॉ. प्रनय पांडे, डॉ. बालीराम पवार, डॉ. पवन आर. नाइक, प्रोफेसर आशीष कुमार पाणिग्रही, डॉ. पंकज कुमार पाल, डॉ. आलोक मंडल, डॉ. पबित्र कुमार हज़रा, सौनक गोस्वामी, डॉ. पवनेश ठाकुरथी, डॉ. अरफ़ी अंजुम, डॉ. योगिता मांडोले, आदि को सम्मानित किया गया।