नीमचमध्यप्रदेश

मनासा में रामपुरा नाके से गांधी चौक तक बैंड बजाकर नागरिकों को किया जागरूक

मनासा में बजा गन्दगी का बैंड

नीमच मनासा


मनासा। नगर परिषद के सफाई कर्मी स्वच्छता की आत्मा है एवं आप सभी नागरिक इसके प्राण है और जब तब सभी नागरिकों का जुडाव नहीं होगा तब तक स्वच्छता की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। जब भी कोई चल समारोह अथवा जुलुस नगर में निकलता है हम उनका स्वागत करते है समारोह में शामिल नागरिकों को स्वल्पाहार और जलपान कराते है। फिर वह वेस्ट डिस्पोजल ओर प्लेटे वहीं फेक देते हैं। जो नगर को गंदा करने का काम करती है। आप सभी स्वागतकर्ता, व्यापारी बंधु, सामाझिक संगठन और स्वयं सेवी संस्थाओं से अनुरोध है ऐसे आयोजन के दौरान वहां डस्टबीन अवश्य रखे। आज हम नगर नायक बद्रीविशाल मंदिर और द्वारिकाधीश के इस प्रांगण गांधी चौक पर स्वच्छता का संवाद कर रहे है और हमारा शहर मंदिरों की नगरी है। इसे स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करें।
यब बात नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अजय तिवारी ने कही। गुरूवार को रामपुरा नाके पर गंदगी का बैंड बजाया गया। श्री तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर नागरिकों से संवाद किया। स्वच्छ भारत मिशन में नागरिकों के जुडाव हेतु नगर परिषद और सहयोगी संस्था द्वारा डोर टू डोर संपर्क करने के साथ ही नत नवाचार किए जा रहे है। नवाचार की इसी कडी में परिषद द्वारा मनासा में बजेगा गंदगी का बैंड अभियान चलाया गया है। इसमें नगर के बैंड मास्टर और स्कूल स्काउट के सहयोग से हर सप्ताह नगर के सार्वजनिक चौराहा पर बैंड बजाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। गुरूवार को ताज बैंड के मास्टर बबलू भैया और उनकी टीम ने निःशुल्क सेवा दी और रामपुरा नाके पर गंदगी का बैंड बजाया। पहले में स्वच्छता गीत मेरा मध्यप्रदेश स्वच्छता का प्रदेश, गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, मनासा पर बना स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं बैंड मास्टर बबलू भैया ने मंदिरो की नगरी को स्वच्छ बनाना है कचरा कचरा वाहन में डालना पर सुंदर प्रस्तुती दी। इस दौरान परिषद बैंड और आयोजन स्थल पर लगे पोस्टर भी स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। पार्षद प्रवीण जोनवाल ने बेंड मास्टर बबलू ओर उनकी पूरी एवं कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले पार्षदगण ओर नागरिको का आभार माना। पार्षद दशरथ खाटवा, सत्यनारायण लक्षकार, दिनेश राठौर, सचिन राठौर, बाबू कुशवाह, राजस्व प्रभारी मनोज राठौर, सुरेंद्र श्रीवास्तव, स्वच्छता शाखा प्रभारी लोकेंद्र शाहू सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
*गांधी चौक तक बैंड बजाकर नागरिकों को किया जागरूक*
रामपुरा नाके पर गंदगी का बैंड बजाने के बाद नगर परिषद कर्मचारी, अध्यक्ष एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्री तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया और उपस्थित पार्षद बैंड के साथ नगर में निकले और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आगे आगे बैंड स्वच्छता गीतों की प्रस्तुती देते चल रहे थे वह पीछे सफाई मित्र झाड़ू लगाते चल रहे थे और कर्मचारी हाथों में स्वच्छता स्लोगन की तख्तियां लिए नगर वासियो को जागरूक करने का काम कर रहे थे। नगर परिषद उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया ने कहा नगर को गन्दा नही करे, रोज कचरा वाहन आपके घर तक पहुँच रहा है कचरा उसी में डाले। सूखा कचरा गीला कचरा अलग अलग बिन में डाले, जहां तक हो वहां तक गीले कचरे का घर पर ही कम्पोस्ट बनाए। नगर स्वच्छ रहेगा तभी हम सभी स्वस्थ्य रहेंगे।
*शौचालय में शौच क्यो, कपडे का बैग ही क्यों*
नगर परिषद की सहयोगी संस्था के कमलेश कारपेंटर ने कहा नागरिको के जुड़ाव बिना स्वच्छता की परिकल्पना करना सम्भव नही है। हमे नालियों की साफ सुथरा क्यो रखना चाहिए। आर आर सेंटर क्यो, शौचालय में ही शौच क्यो, सैप्टिक टैंक खाली कराना जरूरी क्यो, कपड़े की थैली का उपयोग क्यो, होम कम्पोस्ट क्यो, स्त्रोत पृथक्करण क्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। हमे मनासा नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है। प्रकृति का सम्मान ओर स्वस्थ्य जीवन हेतु प्लास्टिक का त्याग कर कपड़े का थैली का उपयोग करना होगा। प्लास्टिक प्रदूषण फैलाता है, प्लास्टिक के सेवन से पशु मर जाते है इसलिए इसका त्याग कर कपड़े की थैली अपनाना होगी। प्लास्टिक जल को प्रदूषित कर रही है शुद्ध जल के लिए कपड़े की थैली थामना होगी। प्लास्टिक का धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कपड़े का थैला उपयोग कर हम रोजगार को भी बढ़ावा दे सकते है और प्लास्टिक प्रदूषण को भी कम कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}