ग्राम मुवाला में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण, 88 वाडी प्रतिभागियों ने लिया भाग

एफडीपी वाडी विकास परियोजना के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण से ग्रामीणों को नई दिशा मिली
सीतामऊ । एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत मुवाला में बैंक स्टाफ सहभागिता के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एफडीपी वाडी विकास परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया जो गरोठ और सीतामऊ क्षेत्र के 50 गांवों में 1200 परिवारों की आजीविका उन्नयन की दिशा में गत तीन वर्षों से संचालित है।
ग्रामीण सशक्तिकरण का उद्देश्यररू इस वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन, बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल लेन-देन और शासकीय योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। शिविर में 85 वाडी प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्होंने बचत के महत्व और सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियांर रू कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्व. डॉ. मणिभाई देसाई की पूजा और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर उप सरपंच बालेश्वर पाटीदार, एचडीएफसी बैंक सीतामऊ के प्रबंधक अविनाश गांधी, दिलीप सिंह, बाएफ लाइव्लीहुड्स के टीम लीडर आर.जी. गुप्ता समेत समस्त वाडी प्रतिभागी एवं कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश गांधी ने वाडी परियोजना की उपलब्धियों और ग्रामीणों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, छोटी बचत योजनाओं और बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की। साथ ही दिलीप सिंह ने सरकारी योजनाओं और उनमें मिलने वाली छूट के बारे में मार्गदर्शन किया। आर.जी. गुप्ता ने वाडी से प्राप्त होने वाली आमदनी एवं उसके वित्तीय प्रबंधन तथा प्रधानमंत्री लघु उद्यमी योजनाओं और सब्सिडी लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इसके अलावा, डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन भुगतान के महत्व पर चर्चा की गई, जो ग्रामीणों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलता है।
ग्रामीण विकास में सामूहिक प्रयास- कार्यक्रम की सफलता में एचडीएफसी बैंक के दिलीप सिंह, ग्राम पंचायत मुवाला के सचिव अशोक कुमार गेहलोत और बाएफ लाइव्लीहुड्स के सुरेश सिंह मेवाड़ा, रविंद्र पाटीदार, विजय धाकड़ और देवेन्द्र चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्राम स्तर पर सुंदरलाल, ओमप्रकाश, कन्हैयालाल पाटीदार, मांगीलाल और अम्बालाल गायरी का योगदान भी सराहनीय रहा।
सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम – प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने वित्तीय जागरूकता की इस पहल की सराहना की। एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक गांधी ने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को समय-समय पर आयोजित करने हेतु टीम को प्रेरित किया। उप सरपंच द्वारा बताया गया कि यह आयोजन न केवल ग्रामीणों को वित्तीय ज्ञान प्रदान करने में सफल हुआ बल्कि आजीविका उन्नयन, डिजिटल जागरूकता, और सामुदायिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।