रोजगारजीरननीमच

विकसित भारत अभियान अन्तर्गत महिला उद्योगिनी परियोजना में प्रशिक्षण सम्पन्न

बाएफ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से

टाटा सोलर पावर एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स के संयुक्त तत्वाधान में डिकेन तथा रतनगढ़ क्षेत्र में क्रियान्वित की जा ही उद्योगिनी परियोजना तथा इसके तहत गठित भादवा माता महिला एफपीओ की सदस्यों का कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच द्वारा सोमवार को विकसित भारत अभियान अन्तर्गत 53 महिलाओं को नर्सरी से आय सृजन, मसाला प्रसंस्करण एवम वर्मी कम्पोष्ट आदि इकाईयों से कम समय में अधिक आय प्राप्त करने विषयों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। साथ ही महिलाओं को सामुहिक स्वच्छता की शपथ दिलवाई भी दिलायी गयी।
कृषि विज्ञान केंद्र नीमच आये वैज्ञानिको डॉ. जे.पी. सिंह, डॉ. पी.एस. नरुका, डॉ. श्रीमती शिल्पी वर्मा एवं डा. श्रीमती संयुक्ता पांडे द्वारा तकनीकी सत्रों में विस्तृत प्रशिक्षण महिलाओं को प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको ने कहा कि महिलाओं के उत्थान में सदैव तत्पर रहने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में बाएफ द्वारा देश में अग्रणी कार्य कर रही है। परियोजना अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव द्वारा बताया कि टाटा पावर के सीएसआर प्रबन्धक वरुण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में रतनगढ़ एवं डिकेन क्षेत्र के 12 ग्रामों में 44 महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 462 महिलाओं के साथ विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जोडा गया है। जिनके स्थानीय उत्पाद अब भादवा माता महिला एफपीओं के तहत मुल्यवर्धित कर विक्रय करते हुए महिलाओं की आय वृद्धि की दिशा में पहल की जा रही है। एफपीओ पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि भादवा माता एफपीओ में 333 महिलाओं ने सदस्यता ली है तथा रुपये 3.00 लाख से अधिक शेयर राशि एकत्रित की जा चुकी है।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान डीकेन नगर परिषद सीएमओ श्रीमति प्रमिला ठाकुर, रतनगढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमति सुगना बाई गुर्जर एवं सीएमओ गिरीश शर्मा, बाएफ लाइव्लीहुड्स के परियोजना अधिकारी रामकृष्ण श्रीवास्तव, सुश्री कमला लोधी, इन्द्रेश सोनकर, एफपीओ के सीईओ पूनमचन्द्र पाटीदार, बीओडी श्रीमती सीमा भट्ट, श्रीमती प्रिंका भट्ट, श्रीमति राधाबाई, समूह सदस्य श्रीमति सुशीला बैरागी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}