नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 सितम्बर 2024

=======================

नेशनल लोक अदालत अंतर्गत क्लेम प्रकरणों के निराकरण के संबंध बैठक सम्पन्न

नीमच 3 सितंबर 2024, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 14 सितम्बर, 2024 को तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में क्लेम प्रकरणों का निराकरण संभव हो, इस हेतु 03 सितम्बर 2024 को प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष श्री सुषांत हुद्दार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नज़मा बेगम द्वारा बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण एवं क्लेम अधिवक्तागण के साथ बैठक माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई। अध्यक्ष द्वारा न्यायालयों में लंबित क्लेम प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण करवाये जाने हेतु उपस्थित क्लेमेंट एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्तागण से चर्चा की गई एवं उन्हें बताया कि वे अपने पक्षकार को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताये तथा उन्हें प्रेरित करे कि वे लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में उनके लंबित प्रकरणों का निराकरण करवाये तथा अनावश्यक समय एवं धन के व्यय से बचें, साथ ही कुछ क्लेम प्रकरणों के लोक अदालत के माध्यम से निराकरण अंतर्गत पक्षकारों एवं बीमा कम्पनी के मध्य सहमति बनी। बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार शर्मा तथा अधिवक्ता श्री राजेन्द्र पोरवाल, श्री बालकृष्ण शर्मा, श्री नवलसिंह लोध, श्री रूपेश जाधव, एवं श्री रविन्द्र जैन सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

=================

नेशनल लोक अदालत अंतर्गत शासन के अधीन विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक सम्पन्न

नीमच 3 सितंबर 2024,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 14 सितम्बर, 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के माध्यम से बैंक, नगरपालिका, बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्तर के प्रकरणों का भी अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है, जिस हेतु 03 सितंबर 2024 को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री सुषांत हुद्दार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नज़मा बेगम द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण को प्रीलिटिगेशन स्तर के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण निराकरण हेतु लोक अदालत में रखे जाने तथा संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत तिथि से 05 दिवस पूर्व तक सूचना-पत्र अनिवार्य रूप से प्रेषित हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने तथा अपने उच्च विभाग से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में राशि वसूली के प्रकरणों का निराकरण हो सके, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने और संबंधित विभागों द्वारा दी जाने वाली छूट के संबंध लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना, जिला न्यायाधीश श्री राकेश कुमार सक्सेना, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री आर.पी. अहिरवार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित शासन के अधीन संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है, कि 14 सितम्बर 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

====================

कलेक्‍टर ने श्री मुकेश प्रजापति की शिकायत के निराकरण के लिए तीन सदस्‍यीय समिति गठित की

तीन दिन में मौके पर निरीक्षण कर, समस्‍याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

नीमच 03 सितंबर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में आए आवेदक श्री मुकेश प्रजापित एवं ग्राम कांकरिया तलाई के ग्रामीणों के आवेदन/समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देश दिए, कि एसडीएम जावद श्री राजेश शाह, जिला पंचायत के अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग नीमच तीन सदस्‍यीय समिति गठित कर, उन्‍हें निर्देश दिए कि वे तीन दिवस में ग्राम पंचायत काकरिया तलाई का भ्रमण कर, आवेदक श्री मुकेश प्रजापति एवं ग्राम काकरिया तलाई के ग्रामीणों के आवेदन पर शिकायत एवं समस्‍याओं की मौके पर जांच कर उनकी शिकायत/समस्‍या का त्‍वरित समाधान कर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत/आवेदनों को सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से ले और शिकायत, आवेदनों का समुचित निराकरण कर संबंधित आवेदक को भी लिखित में अवगत कराए।

====================

पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाएं- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 118 आवेदकों की समस्‍याए सुनी

नीमच 03 सितंबर 2024,कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 118 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जनसुनवाई में निर्देश दिए कि, पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। सभी पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में तहसीलदार एवं सभी एसडीएम को शासकीय, भूमि पर से अतिक्रमण एवं कब्‍जा हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

जनसुनवाई में मूलचंद मार्ग नीमच केंट के इफतियार हुसैन ने मवेशी मालिक के विरूद्ध कार्यवाही करने, चडोली के श्‍यामलाल ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, नगरपालिका परिषद के विनोद राव ने एन.पी.एस.का भुगतान दिलाने, मनासा के पिंटू ने स्‍वीकृत मकान की राशि दिलाने, विशन्‍या के बंटु ने पशु हानि पर राहत राशि दिलाने, बामनिया के ओकार लाल ने अपने घर से लगे क्षतिग्रस्‍त मकान को तोडने, ग्‍वालटोली नीमच के ताराचंद ने नगरपालिका व्‍दारा कार्यवाही नहीं करने, छाछखेडी के दीपक कुमार ने आग लगने से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी प्रकार जनसुनवाई में इंदिरा नगर के राजन प्रजापित, नीमच रोड दारू के दिलीप पुरोहित, घसुण्‍डी बामनी के प्रकाश मेघवाल, बेसला के भवानीराम, सरवानिया महाराज की श्रीमती राजुबाई, कानोड़ के बालुदास, बेसला के शंकरलाल, पिपलियाहाडा के चिरंजीलाल, नयाबाजार नीमच की रूकमणीबाई, चीताखेडा के ललित, जावद की प्रिती, नीमच के तसनीम हुसैन, नई बावल के भुपेन्‍द्र सिह शक्‍तावत, मजिरिया के बापुलाल, रामपुरा के मुकेश गौड, बोरखेडी खुर्द की सुहागबाई, फोफलिया की शारदा, नाका नम्‍बर 4 बघाना की तेमिना, बोरखेडी खुर्द के हीरालाल आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

================

महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए आज होगा उज्जैन रवाना

नीमच। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों में अपने विरासत संबंधी सांस्कृतिक चेतना विकसित करने विज्ञान का लोग व्यापीकरण एवं साइंस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु स्वामी विवेकांनद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच व जिले के अन्य 5 शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दल उज्जैन के लिए 4 सितम्बर 2024 बुधवार को रवाना होगा।

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष विश्व देव शर्मा के मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ के. एल. जाट जो अग्रणी महाविद्यालय जिले के नोडल अधिकारी भी हैं व शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ. अर्चना पंचोली ने बताया कि भ्रमण यात्रा सुनियोजित ढंग से महाविद्यालय परिसर से निजी बस के माध्यम से प्रातः 6. 30 बजे रवाना होगी जो प्रातः 11 बजे उज्जैन इसके पूर्व भ्रमण में जाने वाले समस्त विद्यार्थियों से उनके अभिभावकों द्वारा भरवाए गए स्वीकृति पत्र लिए, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। यात्रा को निर्देशित करते हुए, भ्रमण प्रभारी डॉ. अर्चना पंचोली ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक होते हैं। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को तारामंडल, सर्प उद्यान, साइंस सिटी, जंतर-मंतर, त्रिवेणी संग्रहालय, महाँकाल लोक, विक्रम नगर, उद्योगपुरी आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। विद्यार्थियों के दल के साथ शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ. अर्चना पंचोली, डॉ कोमल चौधरी, डॉ अशोक प्रजापत भी विद्यार्थियों के साथ रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}