समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 सितम्बर 2024

////////////////////////////
रात्रि भोजन, जमीकंद का त्याग, प्रतिदिन प्रभु पूजा व नवकार के जाप करने वाला ही जैन कहलाने योग्य – योगरूचि विजयजी
————-
जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में प्रतिदिन हो रहा है अन्तगढ़ सूत्र का वाचन, हजारों धर्मालुजन स्थानक पहुंचकर ले रहे है शास्त्र श्रवण का धर्मलाभ
प.पू. साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. की पावन उपसिति में साध्वजी श्री लाभोदयालजी म.सा. ने कहा कि बहुत ही सौभाग्य से हमें मनुष्य भव मिला है इसे हमें भोग विलास में समाप्त नहीं करना चाहिये और धर्मसाधना का मार्ग अपनाकर अपना आत्मकल्याण करना चाहिये। आपने कहा कि मा केवल 9 माह तक गर्भ में हमारा पालन पोषण करती है उसके बाद हमें अपना जीवन निर्माण स्वयं करना पड़ता है। मानव जीवन को उपयोग हमें कब और कैसे करना है यह हम पर निर्भर है। प्रभु महावीर ने जो मार्ग हमें बताया है। राम कृष्ण का जो उत्कृष्ट जीवन है हमें उसके अनुसार सदाचार का पालन करते हुए जीवन निर्वहन करना है या रावण कंस की भांति दूसरों को दुखी परेशान करके जीवन निर्वहन करना है यह हम स्वयं निर्धारित करें। हम राम कृष्ण महावीर बने और सदाचार का जीवन जीयेंगे तो ही हमारा तथा हमारे कुल का नाम रोशन होगा। आपने कहा कि प्रभु कृपा से हमें उत्कृष्ट शरीर मिला है। इस शरीर का उपयोग दान देने, सेवा करने में करें। हमें मानव जीवन मिला है तो हम अपनी पांचों इन्द्रियों का सदुपयोग करे। यदि ऐसा करेंगे तो हमारा जीवन इसी मानव भव में स्वर्ग के समान सुखमय होगा। जिस प्रकार जौहरी ही कीमती धातु की कीमत पहचानता है उसी प्रकार हमें अपने जीवन की कीमत स्वयं पहचानना पड़ेगी तभी हमारा मनुष्य भव सार्थक होगा। धर्मसभा के उपरांत नरेन्द्रकुमार शांतिलाल नाहर परिवार की ओर से प्रभावना वितरित हुई।
आज तीन उपवास के सामूहिक पारणे होंगे- प.पू. साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. की पावन प्रेरणा से पर्युषण पर्व में आठ उपवास व तीन उपवास की तपस्याये कई धर्मालुजनों के द्वारा की जा रही है। आज 4 सितम्बर, बुधवार को प्रातःकाल जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में तीन उपवास (तेले की तपस्वियों के सामूहिक पारणे होंगे। पारणे कराने का धर्मलाभ नरेन्द्र शांतिलाल नाहर परिवार ने लिया है।
==============
मन्दसौर सीए ब्रांच द्वारा केरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन
मन्दसौर। सीए ब्रांच मंदसौर द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मन्दसौर, श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा व सरस्वती विद्या मंदिर मन्दसौर में केरियर काउंसलिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष व केरियर काउंसलर सीए दिनेश जैन ने सीए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस पाठ्यक्रम में पिछले कुछ वर्षों से बालिकाओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। साथ ही उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में भी बालिकाओं का प्रतिशत बालकों की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ा है। इससे प्रतीत होता है कि सीए पाठ्यक्रम के प्रति बालिकाओं की रूचि काफी बढ़ी है, जो कि एक अच्छा संदेश देता है कि बालिकाएॅंअ ब देश की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान देने हेतु तत्पर है। वर्तमान में तो देश की वित्त मंत्री भी महिला होने के कारण बालिकाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत का कार्य कर रही है।
श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मन्दसौर ब्रांच के उपाध्यक्ष व करियर काउंसलर सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि चार्टर्ड एकाउंटेंसी प्रोफेशन वर्तमान समय में विद्यार्थियों का सबसे पसंदीदा प्रोफेशन बन गया है। इस पाठ्यक्रम में पंजीकृत होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है। साथ ही सीए पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण कर प्रेक्टिस में आने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। आपने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि यह एक ऐसा व्यवसाय है जहाॅं आपका ग्राहक आपसे पीढ़ियों तक जुड़ा रहता है। साथ ही इस प्रोफेशन में एक सुनियोजित तरीके से कार्य कर आप अपने व्यावसायिक जीवन के साथ साथ पारिवारिक जीवन व सामाजिक जीवन को भी पूरी तरह से जी सकते हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर मन्दसौर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को उद्बोधित करते हुए करियर काउंसलर सीए सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि सीए पाठ्यक्रम एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसे निर्धन परिवार का बच्चा भी कर पाने का सपना देख सकता है। यह एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसके लिये हमारा इंस्टीट्यूट कुल मिलाकर 77000 रूपये फीस लेता है और इसी फीस में पूरे पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी उपलब्ध करा देता है। साथ ही अपनी प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी को 60000 रूपये तक का स्टायपंड भी मिल जाता है। इसके अतिरिक्त इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। इस प्रकार एक निर्धन परिवार का होनहार विद्यार्थी भी इस महत्वपूर्ण डिग्री को हासिल करने का ख्वाब देख भी सकता है और पूरा भी कर सकता है।
कार्यक्रम के दौरान मन्दसौर ब्रांच के सचिव सीए विकास भंडारी, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, पूर्व अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन, मैनेजिंग कमेटी सदस्य सीए अर्पित नागदा, सीए आशीष जैन आदि भी उपस्थित थे।
=======
भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा
मन्दसौर। पूरे भारत में प्रतिवर्ष दिनांक 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश के द्वितीय भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होता है।
लायंस अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने बताया कि केन्द्रीय व राज्य स्तर पर शासन श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान करता है। उसी के अनुरूप लायंस क्लब मंदसौर में 51 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान 5 सितम्बर को करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा होंगे, जिनके हाथों शिक्षक सम्मानित होंगे।
लायन सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने जानकारी दी है कि पूर्व में प्रकाशित सूची के अनुसार सभी सम्मानित शिक्षक उक्त दिनांक का प्रातः 9.30 बजे नूतन हाईस्कूल के सभागृह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ावे।
=======
पोषण माह अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्याशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 3 सितंबर 2024/ इंदिरा शासकीय कन्या महाविद्यालय में पोषण माह अंतर्गत पोषण संबंधित गतिविधियों का आयोजन कॉलेज शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से किया गया। जिसमें उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को पोषण के महत्व के बारे में बताया गया एवं एनीमिया से बचाव के उपाय बताए गए। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से डॉक्टर अनुराग आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक प्राध्यापक श्रीमती राजश्री ठाकुर, जिला समन्वयक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ममता खींची, डॉक्टर श्रीमती कविता बुंदेला, सहायक प्राध्यापक डॉ नौरीन, डॉक्टर अनुराग आर्य, डॉ दिलीप कांडलिया कंदील डॉ, खेल अधिकारी डॉक्टर मनीष पांचाल, डॉ स्मिता मंडलोई, डॉ अंजलि जैन, डॉ माया आर्य, श्री शिवम रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को अपने अच्छे खान-पान और देखभाल के बारे में बताया गया। जिला समन्वयक ममता खींची द्वारा उपस्थित समस्त छात्राओं को एनीमिया से बचाव एवं उपचार के तरीके बताए गए। पोषण का महत्व बताते हुए अच्छे खान पान और नियमित रूप से व्यायाम करने की समझाइए दी गई। आंगनबाड़ी की सेवाएं लेने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री अनुराग आर्य द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी को पेड़ लगाने एवं उसका संरक्षण किए जाने की शपथ दिलाई गई l
===============
ट्रेन कि चपेट में आने से व्यक्ति कि मौत
शामगढ़:- शामगढ़ गरोठ रेलवे ट्रैक के बीच में किसी व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। ट्रैक के पास युवक की बाइक भी मिली है।
जानकारी अनुसार मरने वाले युवक का नाम राकेश गुप्ता (गुप्ता रेडियो शामगढ़)निवासी शामगढ़ बताया जा रहा है।
==================
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की दी जानकारी
चालानी कार्यवाही कर 13 हजार रूपये शुल्क राशि प्राप्त की
यातायात थाने में वाहन चालकों के आंखों की जांच
मंदसौर 3 सितंबर 24/ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने यातायात स्टॉफ, खनीज स्टॉफ व जिला परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन चैकिंग की गयी । चैकिंग के दौरान स्कूली वाहनों एवं अन्य सभी वाहनों की चैकिंग की गयी तथा जिन वाहनों में कमी पायी गयी उनके विरूद्ध नियमानुसार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर कुल 17 चालान बनाकर 13 हजार रूपये समन शुल्क राशी प्राप्त की गयी । शहर के सभी मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं बीपीएल चौराहा एवं गुप्ता चौराहा से लेकर बंटी चौराहा तक दुकानों के बाहर अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया । सडक पर खडे वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई।
अभियान के अंतर्गत ई-रिक्शा वाहन चालकों की बैठक थाना यातायात मन्दसौर पर रखी गयी। जिसमें ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी आरटीओ अधिकारी सुश्री पूजा मुकाती द्वारा प्रदाय की गयी । दशपुर विद्यालय मन्दसौर में छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी देकर यातायात के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया । थाना यातायात मन्दसौर पर चालकों के नैत्र चिकित्सा परिक्षण का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय मन्दसौर से आयी टीम के द्वारा वाहन चालकों के नेत्रों का परिक्षण किया गया ।
=================
लोक अदालत की तैयारी के संबंध में बैठक सम्पन्न
मंदसौर 3 सितंबर 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी द्वारा तहसील सीतामऊ, नारायणगढ़, गरोठ एवं भानपुरा के अभिभाषक संघ के सभागृह में तहसील न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण के साथ 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लंबित मोटर दुर्घटना दावा के अधिक से अधिक प्रकरणों में क्लैमेंट एवं बीमा कंपनियों के मध्य प्री सिटिंग आयोजित कर आपसी सुलह से उनके निराकरण करने हेतु निरंतर प्रयास किए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने मामलों के अधिक से अधिक रेफरल किए जाने लोक अदालत नोटिसों की शीघ्र तामिली और धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अधिकतम मामलों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
====================
जिले में अब तक 740.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 3 सितंबर 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 740.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 18.2 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 7.0 मि.मी., सीतामऊ में 6.8 मि.मी. सुवासरा में 49.0 मि.मी., गरोठ में 23.4 मि.मी., भानपुरा में 31.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 10.0 मि.मी., धुधंड़का में 25.0 मि.मी., शामगढ़ में 4.4 मि.मी., संजीत में 27.0 मि.मी., कयामपुर में 12.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 5.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 596.0 मि.मी., सीतामऊ में 771.0 मि.मी. सुवासरा में 856.2 मि.मी., गरोठ में 758.1 मि.मी., भानपुरा में 693.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 634.0 मि.मी., धुधंड़का में 712.0 मि.मी., शामगढ़ में 1053.0 मि.मी., संजीत में 607.0 मि.मी., कयामपुर में 680.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 789.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1305.20 फीट है।
===============
नापतौल विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में लगभग 16 लाख 14 हजार रूपये का राजस्व हुआ प्राप्त
मंदसौर 3 सितंबर 24/ श्री भारत भूषण निरीक्षण नापतौल विभाग द्वारा बताया कि माह अप्रेल 2024 से अगस्त 2024 तक लगभग 16 लाख 14 हजार 510 रूपये का राजस्व प्राप्त किया । जिसमें नापतौल के सत्यापन / पुन: सत्यापन एवं मुद्रांकन से रूपये 9 लाख 60 हजार 610 रूपये का शुल्क प्राप्त किया साथ ही जिले में 245 दुकानों एवं संस्थानों का निरीक्षण कर नापतौल उपकरणों और पैकज वस्तुओं में अनियमित्ताऐं पाये जाने पर कुल 81 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गए और 609600 रूपये का अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये ।
==========
कल्पसूत्र श्रेष्ठ आगम शास्त्र है इसका महत्व समझे- साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाजी
उक्त उद्गार साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धमर्सभा में कहे। आपने पर्युषण पर्व के चतुर्थ दिवस कल्पसूत्र की वाचना करते हुए कहा कि यह शास्त्र सभी शास्त्रो में श्रेष्ठ है। जिस प्रकार कल्पसूत्र से कुछ भी मांगने पर हमें मिलता है उसी प्रकार कल्पसूत्र के वाचन व श्रवण से जीवन में शुभ फल प्राप्त होते है। जो भी मनुष्य पूरे मनोभाव से इसका वाचन व श्रवण करता है तो उसके जन्म मरण के बंध कम होते है और संभवतः 7 या 8 भव में ही वह मोक्ष प्राप्त कर सकता है। इसलिये जीवन में इस शास्त्र के श्रवण का अवसर हमें छोड़ना नहीं चाहिये।
डांगी परिवार ने शास्त्र विराया– शास्त्र वाचन के पूर्व रूपचांद आराधना भवन में कल्पसूत्र शास्त्र विराया गया। जिसका धर्मलाभ पूनमचंद दिलीप डांगी परिवार ने लिया। इस अवसर पर छोटेलाल जैन, सतवंती डांगी, अनिल डांगी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पांच ज्ञान पूजा की बोली भी लगाई गई। जिसका धर्मलाभ क्रमशः राजकुमार डोसी परिवार, सागरमल अमृतलाल डोसी परिवार जेनु मोबाइल परिवार, महेन्द्र चौरड़िया परिवार, ज्ञानचंदजी पोखरना परिवार ने लिया। प्रभावना पारसमलजी सुवासरा की ओर से वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
प्रभुजी की आंगी रचना की गई- पर्युषण महापर्व में प्रतिदिन 11.30 बजे उपरांत रूपचांद आराधना भवन के सामने स्थित मंदिर में प्रभु आदिनाथजी शांतिनाथजी व अन्य तीर्थंकरों की प्रतिमाओं की आकर्षक आंगी रचना की जा रही है इस आंगी रचना को देखने पूरे मंदसौर नगर के धर्मालुजन यहां आ रहे है।
=========