=============
राजू पटेल
श्री कुकड़ेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के दौरान भगवान महावीर के जन्म का वाचन कल्पसूत्र वाचन किया गया जन्म वाचन जैन धर्म सराय में भव्य समोसरण के रूप में किया गया जिसमें जन्म वाचन श्री वर्धमान स्वाध्याय संघ से स्वाध्याय बंधु गौरव बम,गौतम ठाकुरिया नलखेड़ा द्वारा किया गया। जैसे भगवान का जन्म हुआ जय जय कार महावीर के जय घोष के साथ धर्म सभा गुंजायमान हो गई। उक्त अवसर पर पालना जी व 14 स्वपन जी की बोली लगाकर लाभार्थी परिवार द्वारा पालना जी एवं कल्पसूत्र पर चावल वाक्षाषेप पुष्प केसर व आरती लाभार्थी द्वारा की गई एवं जैन सराय से बैंड बाजों के साथ पालना जी और 14 सपना जी की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई जिनालय पर समापन हुई।इसी क्रम में रात्रि को कुमारपाल राजा आदि के साथ आयोजन में 1008 दीपक आरती मंदिर जी में की गयी उक्त आयोजन मूर्ति पूजक जैन श्री संघ द्वारा किया गया इसी प्रकार मंदिर में पूजा आराधना प्रवचन भक्ति एवं भगवान महावीर वाचन के साथ नित्य पर्वाधिराज पर्युषण राज पर्व बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ त्याग तप तपस्या से मनाया जा रहा है।