झाबुआमध्यप्रदेश

झाबुआ में एआईजे का 513वां पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार साथियों के साथ केंद्रीय मंत्री व कैबिनेट मंत्री सहित अतिथियों का हुआ आगमन

झाबुआ : झाबुआ जिले के थांदला में भारतीय पत्रकार संघ एआईजे का विराट पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ। इस 513वे आयोजन में 1000 से अधिक प्रतिष्ठित पत्रकार साथी शामिल हुए। इस सारगर्भित आयोजन में पत्रकार जगत के हितार्थ भारतीय पत्रकार संघ ने एक और चिकित्सा संस्थान एसएमएस (शिव्यांशु मलतिस्पेश्लिटी) हॉस्पिटल, वड़ोदरा से एक और एमओयू साइन की घोषणा हुई। एसएमएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मृगांक भावसार ने अपने हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले पत्रकार साथियों के लिए 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की। इस हॉस्पिटल में 5 सर्वसुविधा युक्त ऑपरेशन थियेटर हैं यहां 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहती हैं। इसमें रोबोटिक सर्जरी से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट किया जाता हैं। यहां हार्ट सर्जरी और एंजियोप्लास्टी का काम भी सबसे विश्वसनीय तरीके से बेहद कम लागत पर करने की घोषणा की। इसके अलावा हॉस्पिटल में उपलब्ध आईसीयू बेड, सोनोग्राफी, डायलिसिस की बेहतर सुविधा भारी छूट के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं। विदित हो की करीब 27 चिकित्सा संस्थान और शिक्षा संस्थानों से एआईजे के अनुबंध हैं जिनके द्वारा पत्रकार जगत के साथियों को बेहतर और नियमित लाभ प्राप्त होता हैं।

आयोजन के मुख्य अतिथि गण में श्रीमती सावित्री ठाकुर केंद्रीय मंत्री, मप्र कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, नवभारत समूह संपादक क्रांति चतुर्वेदी, सुबह सवेरे संपादक हेमंत पाल, संध्या लोकस्वामी संपादक जीतू सोनी, सहायक संपादक योगेंद्र जोशी, अग्निपथ संपादक अर्जुन सिंह चंदेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईजे राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा प्रभारी मंत्री हरिनारायण यादव, पूर्व विधायक कलसिंह भूरिया, श्रीमती लक्ष्मी पणदा नपा अध्यक्ष, श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, श्रीमती माया सोलंकी, बंटी मिश्रा कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब, संदीप जैन एआईजे नेशनल चेयरमैन युवा इकाई, श्रीमती दीपा भारद्वाज चेयरमैन महिला विंग, किशोर दगदी प्रदेश अध्यक्ष, समाजसेवी विनोद बाफना, उमेश चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष, रणजीत ठाकुर राष्ट्रीय सचिव, निलेश भानपुरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विनोद पांचाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश नाहर महासचिव, प्रदेश संयोजक आमिर शेख, मनोज उपाध्याय, प्रदेश सचिव , राकेश साहू प्रदेश सचिव, बीके हिंदुस्तानी, क्रांति गर्ग, निर्मल सोलंकी, श्याम भाई खरगोन, अशोक पण्डित, हेमेंद्र अग्निहोत्री, सोमनाथ तिवारी, राहुल परमार, रफीक कुरैशी, फिरोज पठान, आशीष वाणी, शाहनवाज शेख राष्ट्रीय प्रवक्ता आदि मंच पर उपस्थित थे।

आयोजन में एआईजे राष्ट्रीय संरक्षक क्रांति चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के पत्रकार बेहद चुनौती का कार्य करते हैं यह संगठन पिछले 11 वर्षो से लगातार इन सबके साथ देशभर के पत्रकारों के लिए कार्य कर रहा है। यह संगठन सबकी चिंता करता है।

मार्गदर्शक के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पाल ने बताया कि पत्रकार जगत की एकजुटता में एआईजे देश का सबसे अग्रणी संगठन हैं, देशभर में इनके आयोजन लगातार होते हैं, मैं इस संगठन के साथियों की एकता को नमन करता हूं।

लोकस्वामी के संपादक जीतू सोनी ने बताया कि वे इस संगठन के पहले संरक्षक रहे हैं उन्होंने इसके विस्तार में विक्रम सेन के साथ मिलकर काफी प्रयास किया है। पत्रकारिता में क्रांतिकारी लेखन करने वाले साजिशो के शिकार होते हैं और उन्हें जमींदोज करने की शासकीय प्रशासकीय कोशिश निंदनीय है, जिसके वे शिकार हुए हैं परंतु वे अपनी पूरी ऊर्जा से जनमत की दबी जुबान को अपनी लेखनी से आवाज देते रहेंगे।

मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री ठाकुर ने पत्रकार साथियों के इतने बड़े आयोजन की हृदय से प्रशंसा की, उन्होंने अपनी और से पत्रकार जगत के हितार्थ समर्पित भाव को दर्शाया। पत्रकार साथियों की सक्षम कार्यशैली से क्रांति की शक्ति की दिल खोलकर तारीफ की।
काबीना मंत्री निर्मला भूरिया ने इस ऐतिहासिक आयोजन के विराट स्वरूप पर सुखद आश्चर्य के बारे मे बताया।पत्रकार साथियों के इस आयोजन को झाबुआ जिले में करने पर एआईजे को धन्यवाद दिया। केंद्रीय तथा प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार साथियों के हित मे खड़े रहने की प्रतिबद्धता पर भूरिया ने अनेक उद्धरण प्रस्तुत किए।

अध्यक्ष विक्रम सेन ने इस आयोजन में शामिल हुए सभी सम्मानीय साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सेवानिवृत शिक्षक लाल शंकर उपाध्याय, हवसिंग डामर एव समाज सेवियों का सम्मान किया गया। आयोजक जिला कमेटी अध्यक्ष हरीश राठौड़, और थांदला तहसील समकित तलेरा एवम थांदला टीम ने बेहद शानदार आयोजन किया, जिसकी सभी ने दिल खोलकर प्रशंसा की। मंच का संचालन प्रदेश संयोजक सलीम भाई शेरानी और पत्रकार पवन नाहर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}