जिला स्तरीय जनसुनवाई सीतामऊ एसडीएम कार्यालय में संपन्न

====================
जनपद सीईओ सभी पंचायतों में मुक्तिधाम बनवाएं : कलेक्टर
मंदसौर 3 सितंबर 24/ जिला स्तरीय जनसुनवाई सीतामऊ एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने लोगों की समस्या को सुना तथा मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम अनिवार्य रूप से बनवाएं। कोई भी ग्राम पंचायत मुक्तिधाम विहीन नहीं होनी चाहिए। पीआईयू विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, कयामपुर अस्पताल निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि, जो व्यक्ति विगत 6 माह से राशन नहीं ले रहे हैं, उनकी सूची बनाएं तथा पात्रता सूची से उनका नाम हटाए। इसके साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से पूरे महीने राशन वितरण होना चाहिए। कृषि विभाग फसलों में हो रहे पीला मोजेक रोग की जांच करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। राजस्व अधिकारी खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। शासकीय भूमि से अतिक्रमण तुरंत हटना चाहिए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान लाड़ली बहना का लाभ प्राप्त करने , लाड़ली लक्ष्मी, सीमांकन, रास्ता विवाद, रास्ते पर अतिक्रमण हटाने, व्हीलचेयर प्राप्त करने इत्यादि के लिए लोगों ने आवेदन दिए। जनसुनवाई के दौरान 85 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।