मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ नगर परिषद का फैसला, पर्यूषण पर्व के दौरान महावीर जन्म वाचन के दिन बंद रहेगी मांस की दुकानें

सीतामऊ। नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला के नेतृत्व में नगर परिषद ने एक बार फिर सराहनीय निर्णय लेते हुए पर्यूषण पर्व के दौरान भगवान महावीर जन्म वाचन के दिन 4 सितम्बर बुधवार को नगर की सभी मांस विक्रय की दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किये है।
श्री शुक्ला की नगर परिषद का यह फैसला सरहानीय है अहिंसा की शिक्षा देने वाले अहिंसा परमो धर्म का सिद्धांत बताने वाले भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन के दिन तो हिंसा की दुकानें बंद ही रहना चाहिए। मनोज शुक्ला की नगर परिषद की तरह अन्य नगर परिषदों को भी इस प्रकार निर्णय लेकर आदेश जारी करना चाहिए।