सम्मानमंदसौरमध्यप्रदेश
उद्यानिकी महाविद्यालय ने एसपी सहित पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया
मन्दसौर। गत दिनों उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में चना प्रजनक बीज की चोरी को उजागर करने वाले पुलिस दल के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया।
उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रक्षेत्र से लगभग 20 लाख कीमत का चना बीज चोरी हो गया था। नई आबादी थाना के पुलिस दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरों को पकड़ने के साथ साथ चोरी हुआ माल भी जप्त किया। आज आयोजित सम्मान समारोह कुलपति अरविंद शुक्ला के निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय परिवार ने अधिष्ठाता डॉ इंदर सिंह तोमर के नेतृत्व में जांच समिति के पुलिस दल के सदस्यों का सम्मान किया। सम्मान समारोह में अधिष्ठाता डॉ आईएस तोमर ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सरताज सिंह का शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। श्री तोमर ने इस अवसर पर नई आबादी थाना के जांच समिति दल के सदस्यो श्री जगदीश ठाकुर, श्री रमीज राजा, श्री गगन राठौर, श्री नेमाराम जाट, श्री कन्हैयालाल मीणा, श्री पुष्कर धनगर, श्री जीवन सिंह, श्री प्रदीप का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ आई एस तोमर ने मुक्त कंठ से पुलिस प्रशासन की सराहना की एवं हृदय से आभार व्यक्त किया। पुलिस कप्तान श्री अभिषेक आनंद ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें कठोर परिश्रम को अपनाते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया ताकि भविष्य में पछताना न पड़े।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रोशन गलानी एवं श्री प्रदीप तुर्कमाने ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ओ पी सिंह, डॉ वसंत कचौली, डा त्रिपाठी, डॉ पंकज मईडा, डॉ भारवे का उल्लेखनीय योगदान रहा ।सम्मान समारोह का आभार प्रदर्शन डॉ रूपेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया।