शामगढ़मंदसौर जिला

महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह की जन्म जयंती मनाई 

 

शामगढ़ ।

(राकेश धनोतिया)

आज देश के वीर सपूत महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर भगत सिंह की 117वि जन्म जयंती शामगढ़ में बड़े धूमधाम के साथ उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़कर मनाई गई

नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के द्वारा आज नीम चौक पर भगत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर वीर भगत सिंह के जयकार के नारों के साथ मनाई गई इस अवसर पर श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने वीर भगत सिंह को याद करते हुए बताया कि मात्र 23 साल की उम्र में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीर भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे ।

बचपन से ही अंग्रेजों के जुल्म को देखते हुए उनके मन में भारत से अंग्रेजों को भगाने का जुनून सवार था और युवा अवस्था में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए

राजू भाई नरेंद्र यादव जलकल सभापति बंटी अश्क सीएमओ सुरेश कुमार यादव वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राधेश्याम वेद महान मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी भाजपा नेत्री दुर्गा सिसोदिया मंजू रत्नावत ममता गुर्जर मुकेश दानगढ़ प्रकाश दानगढ़ गोपाल जोशी किशोर खुराना मनोज चौधरी मुकेश अरोड़ा सतीश मेहंदीरत्ता पवन बड़ोदिया बद्री नारायण नरभेपुरिया वह अन्य कहीं नगरवासी व भाजपा कार्यकर्ता नपा कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}