मनासानीमच

खबर का असर हुआ नगर परिषद के सीएमओ एक्शन मूड में आए

राजू पटेल

कुकड़ेश्वर कुकड़ेश्वर नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार एक्शन मूड में आए पूर्व में लगी खबर का असर हुआ नगर परिषद में वार्ड नंबर 1 तालाब की पाल के नजदीक तार पेंचिग का कार्य चालू किया मौके पर पहुंचे मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल उनके साथ में वार्ड नंबर 1 के रमेश किशोर पटेल रमेश ने बताया कि मेरे पिताजी एवं मेरी माता जी ने हमारे मकान के सामने सबने मिलकर जो सुंदर-सुंदर पौधे लगाए आज उन्हें पौधे की सुरक्षा हेतु नगर परिषद के द्वारा यहां तार बाउंड्रीप की जा रही है और तालाब के अंदर मगरमच्छ होने की वजह से भी हमें रात में डर सताता है यहां तार पेंचिग जाली लगने से आने जाने वाले राहगीरों को भी नुकसान नहीं होगा एवं हम पड़ोसियों को भी यहां ज्यादा डर नहीं सताएगा

इस अवसर पर पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने रमेश को धन्यवाद दिया और कहा लोग तो अपने मकान के सामने की भूमि पर अतिक्रमण करते हैं लेकिन एक पटेल खानदान का किशोर पटेल ऐसा व्यक्ति निकला कि अपने मकान के सामने तालाब की पाल पर सुंदर-सुंदर वृक्ष लगाए और उनकी हिफाजत कर इन पौधों को बड़े किया उनका सम्मान करने लायक व्यक्ति हैं नगर पटेल होने के नाते में ऐसे सेवाभावी व्यक्ति का सम्मान करता हूं और रमेश ने कहा है कि हम नगर परिषद की परमिशन लेकर ही यहां और पौधे लगाएंगे और नगर परिषद का सहयोग भी लेंगे उनके साथ में वाल्मीकि मोहल्ले में पुराने जमाने से बनी कूईया का भी मुंडर बाउंड्री बनाई जा रही है ऊपर जालियां भी लगाई जाएगी पूर्व में नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया गया था तब नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार के साथ में पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी भी साथ थे उस दिन सीएमओ कमल सिंह परमार ने किशोर पटेल का सम्मान के साथ धन्यवाद किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}