मंदसौरमध्यप्रदेश
श्री राम गणेशोत्सव समिति अनंत चतुदर्शी निकालेगी भव्य नयनाभिराम झिलमिलाती झांकी
आयोजन को भव्यता देने हेतु समिति की बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। श्रीराम गणेशोत्सव समिति रामटेकरी मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दस दिवसीय गणेशोत्सव परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। साथ ही अनंत चतुर्दर्शी के पावन पर्व पर 17 सितंबर को मंदसौर नगर में नयनाभिराम झिलमिलाती झांकी निकाली जाएगी। आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु समिति की सभी सदस्यों की वृहद बैठक खुशनुमा माहौल में मनवार गार्डन -रेस्टोरेन्ट पर सम्पन्न हुई।
बैठक मे बताया कि गणपति विसर्जन के अवसर पर दसवें वर्ष मंदसौर नगर में भव्य झिलमिलाती, नयनाभिराम झांकी, उज्जैन के प्रसिद्ध नगाड़े ताशे, अखाड़ो के हैरतअंगेज करतब के भव्य चल समारोह रामटेकरी रेवास देवड़ा रोड से प्रारम्भ होकर मुख्य चल समारोह में शामिल होगा।
बैठक के प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना की। सभी सदस्यों ने उक्त आयोजन भव्य रूप से इस वर्ष भी करने के लिए अपनी अपनी स्वीकृति ऊँ के उच्चारण के साथ प्रदान करी व सभी ने अपने अपने अमूल्य सुझाव प्रदान किये। समिति द्वारा पिछले वर्ष का आय व्यय का प्रस्तुतीकरण किया गया। समिति के सभी सदस्यों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप भगवान पशुपतिनाथ की लैमिनेटेड तस्वीर प्रदान की गयी। बैठक के अंत मे सभी सदस्यों ने सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण की।
बैठक मे बताया कि गणपति विसर्जन के अवसर पर दसवें वर्ष मंदसौर नगर में भव्य झिलमिलाती, नयनाभिराम झांकी, उज्जैन के प्रसिद्ध नगाड़े ताशे, अखाड़ो के हैरतअंगेज करतब के भव्य चल समारोह रामटेकरी रेवास देवड़ा रोड से प्रारम्भ होकर मुख्य चल समारोह में शामिल होगा।
बैठक के प्रारम्भ में मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण कर गणेश वंदना की। सभी सदस्यों ने उक्त आयोजन भव्य रूप से इस वर्ष भी करने के लिए अपनी अपनी स्वीकृति ऊँ के उच्चारण के साथ प्रदान करी व सभी ने अपने अपने अमूल्य सुझाव प्रदान किये। समिति द्वारा पिछले वर्ष का आय व्यय का प्रस्तुतीकरण किया गया। समिति के सभी सदस्यों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप भगवान पशुपतिनाथ की लैमिनेटेड तस्वीर प्रदान की गयी। बैठक के अंत मे सभी सदस्यों ने सामूहिक भोजन प्रसादी ग्रहण की।