राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में खिलाड़ियों ने बढ़ाया दलौदा का मान: श्री धनोतिया

दलौदा। राजकुमार जैन
राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व मे महाविधालय के छात्र छात्राओं ने खो खो, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती आदि खेल के क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन किया है खो खो में कृष्ण पाटीदार हॉकी में रानू पोरवाल विष्णु धाकड़ ने वेस्ट जोन प्रतियोगिता में चयनित होकर दलौदा क्षेत्र को गोरवान्वित किया है यहां की बालिकाएं खेलो के साथ यूपीएससी प्रतियोगिताओं की भी तैयारी कर रही है महाविधालय के ओम प्रकाश गुर्जर ने राष्ट्रीय स्तर पर विक्रम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया है वही खिलाड़ियों को श्री स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा खेलो के क्षेत्र में अच्छे अवसर दे रहा है विगत कई वर्षों से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर कई बार महाविधालय को खेलो के क्षेत्र में गोरवान्वित किया है उक्त उद्गार शासकीय महाविद्यालय दलौदा में आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया ने व्यक्त किए।
आप ने मौजूद खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि जल्दी ही महाविधालय में एनसीसी इकाई भी प्रारंभ हो जाएगी वही खिलाड़ियों नई तकनीक से खेलने हेतु कबड्डी मेट एवम टेबल टेनिस की टेबल भी उपलब्ध करवा दी गई है जल्द ही इसकी सुविधा भी खिलाड़ियों को मिलेगी
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि परिचय से हुई । इसके बात स्वागत की बेला में पधारे हुए अतिथियों का प्राचार्य डॉ माला हकवाड़िया द्वारा किया गया तत्पश्चात खेल प्रतिभाओं का स्वागत प्रो अरुणा नापित प्रो प्रिया जैन प्रो मेघा जोशी प्रो रावत आदि ने स्वागत किया इसके बाद सभी को सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो गजराज सिंह पंड्या ने किया एवम पधारे हुए अतिथियों का आभार क्रीड़ा अधिकारी रजाक मेवा फरोश ने माना ।