दलौदामंदसौर जिला
बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित निंबोद की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

अपने अधिकार के लिए सर्वानुमति से संकल्प पारित चुनाव नहीं होने तक सदस्यों द्वारा साधारण सभा का बहिष्कार किया जाएगा नहीं होगा कोई भी प्रस्ताव पारित
निंबोद। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित निंबोद की वार्षिक साधारण सभा 25 सितंबर, गुरुवार को संस्था के नवीन गोदाम नई आबादी में संपन्न हुई साधारण सभा की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सदस्य आदरणीय ठाकुर साहब श्रीमान राजेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक महोदय की उपस्थिति में उपस्थित सदस्यों के समक्ष संस्था के वर्ष 2026 -27के बजट कि स्वीकृति उपस्थित सदस्यों द्वारा दी गई वर्ष 2024 25 वित्तीय पत्रक अन्य एजेंट अनुसार संस्था प्रबंधक चतुर्भुज परिहार द्वारा पढ़कर सदस्यों सदस्य समक्ष प्रस्तुत कर स्वीकृति प्राप्त की साधारण सभा में उपस्थित संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा मांग की की वर्तमान में कोऑपरेटिव सोसाइटियों के चुनाव 2013 के बाद अभी तक नहीं हुए जो जो जनता और किसानों के हित में सही नहीं है संस्थानों में जनप्रतिनिधि का संचालक मंडल होना चाहिए क्योंकि संस्था किसानों के द्वारा गठित संस्था है इस विषय का वार्षिक साधारण सभा में आपके द्वारा दिए गए सुझाव का सभी उपस्थित सदस्यों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ वह मध्य प्रदेश शासन से संस्था द्वारा वार्षिक साधारण सभा में प्रस्ताव पारित कर निर्वाचन समय सीमा में करने हेतु मांग की गई संस्थाओं के निर्वाचन नहीं होने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा अगले वर्ष वार्षिक साधारण सभा मैं उपस्थित नहीं होने का निर्णय लिया गया और मांग की गई की तत्काल संस्था के चुनाव करवाया जाए उपस्थित सदस्यों में से श्रीईश्वर सिंह पलासिया, श्री शिव चरणसिंह मजेसरा द्वारा भी अपने सुझाव वार्षिक साधारण सभा में दिए और ग्राम पलासिया में गोदाम निर्माण हेतु मांग की गई अंत में साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय ठाकुर साहब श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में सहकारिता के ऊपर प्रकाश डाला कि विगत 30 से 40 वर्ष आमूल चूल परिवर्तन हुआ है भारत सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में जो किसान बंधु जुड़े हुए हैं उनके लिए भारत सरकार में पहली बार सहकारिता मंत्रालय बना मंत्रालय बनने की पक्ष निर्णय लिया गया है कि किसानों को ज्यादा सुविधाएं मिले उसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नवीन संस्थाओं का गठन किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनी है जिससे आम जनता को सुविधा होगी काम का बंटवारा होने से कार्य की पारदर्शिता रहेगी वह किसानों का काम समय में होगा ऐसी योजना भारत सरकार द्वारा बनाई गई जिसमें प्रमुख रूप से सभी संस्थाओं का कंप्यूटराइजेशन कार्य है सभी किसानों का डाटा इआरपी के माध्यम कंप्यूटर में दर्ज हुआ है इससे कार्य करने में सुविधा होगी साधारण सभा में श्री धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, श्रीमती अर्चना बाबूलाल टाक, कार्य क्षेत्र के ग्राम निंबोद, पलासिया, मजेसरा, मजेसरी सभी सदस्य कर्मचारी बंधु उपस्थित हुए अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के श्री गोवर्धन लाल कुमावत सहायक प्रबंधक द्वारा किया गया।