बढ़ती मौसमी बीमारियों से घिरे मरीज, कर रहे अस्पताल की ओर अपना रुख, सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं दूरस्थ करने की हे मांग
सीतामऊ। बदलते मौसम से क्षेत्र में डेंगू, स्क्रब टायफस और बुखार का खतरा बड़ गया है एसे में बीमार मरीजों की संख्या बढ गई, सीतामऊ की बात करें यहा सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंच रहे । जहां घंटो मरीज लाइन में लग कर अपना इलाज करा रहे। निचले स्तर के कर्मचारी बखूबी अपना काम कर रहे हैं। लेकिन
स्थानीय स्वास्थ्य से जुडे अधिकारियो को चाहिए कि वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का प्रयास करें, पर्याप्त कुर्सियां बेंचेस नही होने के चलते, मरीजों को बैठने ओर अपनी बारी का इन्तजार में समस्याएं आ रही हैं।
साथ ही डॉक्टर के चेंबर के बाहर, जहा मरीज लाईन में लगते हैं वहां भी पंखा बंद पड़ा हुआ है। पंजीयन केन्द्र के बाहर बारिश होने पर टिन सेड से पानी टपकता है और पानी की निकासी उचित नहीं होने से वही जमा होता है, अस्पताल के आसपास भी झाड़ियां और उचित साफ सफाई के अभाव में मरीजों को अस्पताल में ही मच्छर काट रहे हैं। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्थाओं को दूरस्थ करने की आवश्यकता है। ताकि डेंगू सहीत अन्य मौसमी बीमारियों का इलाज कराने अस्पताल आ रहे मरीज, यहां आकार अच्छा महसूस करें और स्वास्थय विभाग का मन ही मन आभार भी प्रकट कर सके।