घटनादलौदामंदसौर जिला

मोटर रिवाइंडिंग दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, 3 घंटे में आग पर काबू पाया  गया,करीबन 30 से 40 लाख का हुआ नुकसान

**”””””””**********

दलोदा। नगर के पुरानी कृषि उपज मंडी की दुकानों में सुनील विश्वकर्मा की मोटर रिवांडिंग की दुकान है। जिसमें आज सुबह शुक्रवार को करीब 5 से 6:00 बजे के लगभग दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान संचालक को दी। इसके बाद संचालक तुरंत दुकान पर आए और आग बुझाने की कोशिश पानी के टैंकर से की गई, जिसमे पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।

लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया वहीं तुरंत फायरफाइटर को सूचना भी दे दी गई थी लेकिन लेट पहुंची। जिससे दुकान में रखा करीब 30 से 35 लख रुपए का समान जिसमें मोटर तार एमसीबी एलईडी सीसी कैमरा मोटर की केबल जलकर राख हो गई।। आग लगनी की सूचना मिलते ही दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। वही जानकारी मिलने पर हल्का पटवारी विकास राठौर ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा बनाया।

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।साथ में दलोदा तहसीलदार राहुल डाबर भी थे।

इनका कहना-

पुरानी मंडी स्थित विश्वकर्मा रिवाईडिंग की दुकान पर सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिसमे आग लगने से दुकानदार का 30- 35 लाख का नुकसान होने की जानकारी दी है।

-संजीव सिंह परिहार थाना प्रभारी दलोदा

—- 

पुरानी मंडी में विश्वकर्मा मोटर रिवाईडिंग की दुकान पर आग लगने की सूचना सुबह 6 बजे प्राप्त हुई जिस पर मौके पर पहुच कर पंचनामा बनाया। घटना में करीब 40-45 लाख का नुकसान बताया गया।आग को तीन घंटे में काबू पाया गया।

विकास राठौर. हल्का पटवारी दलोदा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}