शामगढ़ में रविवार से पशु हाट-बाजार हो रहा प्रारंभ

शामगढ़।कई वर्षों से शामगढ़ में पशु हाट प्रचलित था सैकड़ो की संख्या में जानवरों की खरीद फरोख्त होती थी रविवार के दिन नगर में काफी रौनक रहती थी बाहर के व्यापारी व आसपास क्षेत्र के किसान खरीदारी करने आते वस्तुएं बाजार से खरीदते थे
लेकिन विगत 10 वर्षों से पशु हाट शामगढ़ में लगभग बंद की कगार पर आ गया था।
नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ने पुन: मां महिषासुर मर्दिनी देवी के नाम से प्रसिद्ध पशु हाट बाजार का शुभारंभ करने जा रहे हैं
यह हाट श्री कृष्णा तलैया नवीन तहसील रोड पर लगेगा इसी को लेकर आज नपा कर्मचारियों के द्वारा हाट बाजार के स्थान पर सफाई व्यवस्थाओं का जायज लिया।
वह अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की कल रविवार प्रात 9:00 बजे गौ माता के पूजन के साथ पशु हाट बाजार का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
श्रीमती यादव ने नगर वासियों क्षेत्र वासियों एवं सभी पार्षद गणों पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि प्रातः 9:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में पशु हाट बाजार में पहुंचे एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।