मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 मार्च 2024 मंगलवार

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 मार्च 2024 मंगलवार

====================

थाना भावगढ़ पुलिस एसएसबी फोर्स के साथ भ्रमण किया 

मंदसौर पुलिस के थाना भावगढ़ द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए एसएसबी कंपनी के साथ थाना भावगढ़ क्षेत्र के ग्राम भाव, नांदेवेल, बेहपुर, निंबोद एवं सगवाली के संवेदनशील क्षेत्रों में एसएसबी फोर्स के साथ भ्रमण किया गया।

==============

गाँव रणायरा जिला रतलाम पाटीदार समाज का युवक होली खेल कर दोस्तो के साथ नहाने कुवे पर गया डुब गया 2 घन्टे बाद उसका शव मिला।

=================

संगीतमय सुन्दरकाण्ड समिति खेजडिया द्वारा किया भव्य सुन्दरक8 का पाठ

राहुल वेद

खेजडिया– बजरंगबली की तस्वीर पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन डीजे साउण्ड के साथ संगीतमय भजन, ढोलक ,मजीरे के साथ सुन्दरकाण्ड समिति ओर माताओं बहनों के द्वारा भव्य पाठ का आयोजन हुआ सभी हनुमान भक्तों ने खूब भक्ति का आनंद लिया तत्पश्चात आरती के बाद प्रसादी वितरण हुई !

============

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 25 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं।
''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम
अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं
शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,
भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने
मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की
जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का
महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता
उत्पन्न हो।

========================

मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

मंदसौर 25 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का
संचालन जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित
किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा
रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान
के लिये अपील कर रहें हैं।

================

29 मार्च रंगपंचमी पर्व के अवसर पर शुष्‍क दिवस घोषित

मंदसौर 25 मार्च 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा
24(1) में प्रदत्‍त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था
के दृष्टिगत 29 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकाने,
शॉपबार, गोदाम , मद्य भण्‍डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्‍बी वाईन
शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्‍त अवधि को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है।

================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 25 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक नागरिकों के लिए
आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया

गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के
माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय
सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में
शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत
रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम
से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण
संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से
शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो
अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

==============
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

मंदसौर 25 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित शिकायतों के लिए कार्यालय कलेक्टर भवन
जिला मंदसौर के कक्ष क्रमांक 113 में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का
स्थानीय न . 07422- 235440, 235425 है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय हेल्पलाइन न. 1950 पर भी
संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते है, एवं शिकायत भी कर सकते है।

============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}