वायडी.नगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, 16 वर्ष के नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

मंदसौर।पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री संदीपसिंह मँगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब ।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.08.2024 को सूचनाकर्ता जसवन्त सिह पिता नाथुसिह राजावत जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी गांव कोचवी मंदसौर द्वारा अपने घर से नाबालिग बालिका के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 297/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया बाद थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम गठित कर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय को तत्काल मय फोर्स रवाना कर घटना स्थल अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो एवं सूचनाकर्ता के रिश्तेदारो की मदद से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर नाबालिग बालिका को थाना वायडी नगर पर दस्तयाब किया गया बाद माता पिता को सुपुर्द किया ।
सराहनिय कार्यः- निरीक्षक सँदीपसिंह मँगोलिया एवं थाना वायडी नगर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।