मंदसौरमंदसौर जिला
अ.वि. गायत्री परिवार मिशन 2026 के लक्ष्य को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण संपन्न

मन्दसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार का जिला स्तरीय संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
प्रांतीय टोली द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण मंदसौर गायत्री शक्तिपीठ पर 2026 के लक्ष्य को लेकर माताजी की जन्म शताब्दी अखंड दीपक की शताब्दी के बड़े लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय उत्थान एवं समाज उत्थान को लेकर विश्व में बढ़ रही हलचल को शांति एवं वातावरण परिष्कार के साथ परिवार के अंदर देवी वातावरण संस्कारी वातावरण की स्थापना को लेकर वृहत एक दिवसीय प्रशिक्षण संकल्प के साथ प्रारंभ हुआ सर्वप्रथम देव मंच पर गुरुदेव,माताजी और गायत्री माता का संक्षिप्त पूजन कर दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात टोली का स्वागत और मुख्य अतिथि एफसीआई के वरिष्ठ डायरेक्टर गायत्री परिवार की गौशाला के प्रमुख श्री मदनलाल राठौर का मुख्य ट्रस्टी श्री नरेश त्रिवेदी और जिला समन्वयक मोहनलाल जोशी द्वारा स्वागत किया गया।
निशा धनोतिया द्वारा गुरु भक्ति का स्मरण करते हुए साधक भाइयों को गुरु महिमा का गान किया स्वागत भाषण देते हुए नरेश त्रिवेदी द्वारा कहा गया कि मंदसौर गायत्री शक्तिपीठ गुरुजी के चरण भी इस धरा पर पड़े हैं गायत्री परिवार मंदसौर से ही पूरे देश के अंदर स्मृति उपवन की स्थापना एक सफल गौशाला की स्थापना घर-घर नवरात्रि काल में में यज्ञ श्रृंखला एवं विशेष श्रावण मास में लगातार एक माह का यज्ञ जैसे संकल्पना का कार्य मंदसौर द्वारा किया गया है मंदसौर से ही स्वास्थ्य क्रांति का उद्घोष हुआ है को चिकित्सा नेचुरोपैथी जैसे संकल्प भी मंदसौर द्वारा लिए गए हैं जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके हैं इन सभी कार्यों को घर-घर पहुंचने के लिए आप सभी को आमंत्रित किया है 2026 यह विशेष उथल-पुथल का समय है इसमें गायत्री परिवार की जवाबदारी ज्यादा है।
उसके बाद दिवंगत हुए वरिष्ठ परिजन श्री सुभाष मंडोवरा जिन्होंने जिले में और पूरे देश में शांतिकुंज के निर्देश पर सेवाएं की साथ ही दलौदा शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रहे श्री दशरथलाल शर्मा का भी कुछ माह पूर्व देहवासन हो गया था दोनो आत्माओं को 1 मिनट का मौन जप कर श्रद्धांजलि प्रदान की।
शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण एवं मध्यप्रदेश जोन के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार का जिला स्तरीय संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29अगस्त गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ मंदसौर पर संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश की प्रांतीय प्रशिक्षण टोली के प्रतिनिधि श्री अरूण पराड़कर, डॉ.सोहन गुर्जर द्वारा संगठन के महत्व,परिजनों के दायित्व, तहसील एवं जिला समन्वय समिति के कार्य, माताजी जन्मशताब्दी में परिजनों के कर्तव्य,मंडलों का संचालन, रिकार्डिंग एवं रिपोर्टिंग के साथ क्षेत्र में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित गतिविधियों का कुशल संचालन विषयक प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया उनके द्वारा कहा गया कि संपूर्ण विश्व वर्तमान समय में भारत की तरफ देख रहा है जिसमें मुख्य भूमिका गायत्री परिवार के साधकों की है वसुदेव कुटुंबकम के साथ ही संपूर्ण विश्व का एक संविधान की कल्पना गुरुदेव की सकार होती नजर आ रही है अनीति अब दम तोड़ देगी यह उथल-पुथल पूरे विश्व में चल रही है जवाबदारी बड़ी है यह कार्य करने का समय है जो इस कार्य में भागीदारी करेगा गुरु का आशीर्वाद से वह वंचित रह ही नहीं सकता यह पुकार समय की है।
प्रशिक्षण में गायत्री परिवार जिला मंदसौर के आठों तहसीलों के 200 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की करते हुए वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के प्रयास क्रम में अपने क्षेत्र में गायत्री परिवार की गतिविधियों के प्रभावी संचालन के क्रम में लक्ष्यों के निर्धारण, तहसील स्तरीय प्रशिक्षण, समयदानियो के नियोजन,पंच कुंडीय, नो कुंडीय एवं 24 कुंडीय यज्ञ संचालन, क्षेत्रीय अनुकूलता अनुसार सात सूत्री योजना के कार्यों का नियोजन, टोलियो के गठन,पत्रिकाओं के पाठक सम्मेलन सहित संगठनात्मक अनुशासन में गतिविधियों के संचालन का प्रशिक्षण उत्साहपूर्वक प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि श्री मदनलाल राठौर ने अपने संबोधन में गायत्री परिवार की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से सदैव उनके एक कार्यकर्ता स्तर के संबंध रहे और जहां कहीं मुझे गायत्री परिवार बुलाता है मैं हर तरह से मदद करता हूं और करता रहूंगा कहते हुए बहुत सफल गोष्ठी की सबको की एक शुभकामनाएं प्रदान की ओर पूरी गोष्ठी में उपस्थित रहे। गायत्री परिवार शक्तिपीठ मंदसौर की व्यवस्थापक के रूप में कार्यरत युवा प्रकोष्ठ के पवन गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की सफल व्यवस्था करते हुए जिले के आए प्रतिनिधियों को मंदसौर के साथ लक्ष्य को पूर्ति हेतु पूरा-पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया एवं दिलाया गया भोजन व्यवस्था प्रभारी दिलीप माहेश्वरी द्वारा लगातार परिवार के प्रत्येक कार्यक्रम में सहयोग करते हुए गुरु के लिए प्रशिक्षण सेवा करने का संकल्प लिया पूरे जिले से गायत्री परिवार के सैकड़ों साथ को नहीं एक साथ हम सुधरेंगे युग सुधरे का हम बदलेंगे युग बदलेगा 21वीं सदी उज्जवल भविष्य का नारा लगाते हुए संकल्प लेकर कार्य संकल्प दोहराया गया गायत्री परिवार के विशेष प्रशिक्षण देने आए गुरु भाई की विदाई विशेष रूप से स्वास्थ्य क्रांति के फोल्डर एवं क्रांतिकारी तस्वीर भेंट करते हुए की गई।
कार्य योजना-
जिला मंदसौर में कार्यक्रमों के लिए 12 टोली 5 कुंडी,9 कुंडी यज्ञों और अन्य शिविरों को संचालित करने के लिए और 3 विशेष टोली जो प्रज्ञा पुराण कथा 24 कुंडी 51 कुंडी यज्ञ और कार्यकर्ता प्रशिक्षण दे सके ऐसी टोलियां बनी,10 पांच कुंडी 7, 9 कुंडीय 3, 24 कुंडीय यज्ञ की योजना बनी और प्रथम चरण दिसंबर 24 तक 232 पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रमों को पहुंचाने के संकल्प उभरे।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में गायत्री परिवार के तहसील केंद्रों सहित गायत्री परिवार के सभी शक्तिपीठ,प्रज्ञापीठ, चेतना केंद्र,श्री राम स्मृति वन के परिजनों,ट्रस्टी जनों शाखा के प्रज्ञा मंडल,महिला मंडल और युवा मंडल के सक्रिय परिजनों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम के संचालन में गायत्री परिवार के समय दानी सत्येंद्र सिंह एवं पवन गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त जानकारी गायत्री परिवार के सत्येन्द्रसिंह सोम ने दी।
निशा धनोतिया द्वारा गुरु भक्ति का स्मरण करते हुए साधक भाइयों को गुरु महिमा का गान किया स्वागत भाषण देते हुए नरेश त्रिवेदी द्वारा कहा गया कि मंदसौर गायत्री शक्तिपीठ गुरुजी के चरण भी इस धरा पर पड़े हैं गायत्री परिवार मंदसौर से ही पूरे देश के अंदर स्मृति उपवन की स्थापना एक सफल गौशाला की स्थापना घर-घर नवरात्रि काल में में यज्ञ श्रृंखला एवं विशेष श्रावण मास में लगातार एक माह का यज्ञ जैसे संकल्पना का कार्य मंदसौर द्वारा किया गया है मंदसौर से ही स्वास्थ्य क्रांति का उद्घोष हुआ है को चिकित्सा नेचुरोपैथी जैसे संकल्प भी मंदसौर द्वारा लिए गए हैं जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुके हैं इन सभी कार्यों को घर-घर पहुंचने के लिए आप सभी को आमंत्रित किया है 2026 यह विशेष उथल-पुथल का समय है इसमें गायत्री परिवार की जवाबदारी ज्यादा है।
उसके बाद दिवंगत हुए वरिष्ठ परिजन श्री सुभाष मंडोवरा जिन्होंने जिले में और पूरे देश में शांतिकुंज के निर्देश पर सेवाएं की साथ ही दलौदा शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रहे श्री दशरथलाल शर्मा का भी कुछ माह पूर्व देहवासन हो गया था दोनो आत्माओं को 1 मिनट का मौन जप कर श्रद्धांजलि प्रदान की।
शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण एवं मध्यप्रदेश जोन के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार का जिला स्तरीय संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29अगस्त गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ मंदसौर पर संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश की प्रांतीय प्रशिक्षण टोली के प्रतिनिधि श्री अरूण पराड़कर, डॉ.सोहन गुर्जर द्वारा संगठन के महत्व,परिजनों के दायित्व, तहसील एवं जिला समन्वय समिति के कार्य, माताजी जन्मशताब्दी में परिजनों के कर्तव्य,मंडलों का संचालन, रिकार्डिंग एवं रिपोर्टिंग के साथ क्षेत्र में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित गतिविधियों का कुशल संचालन विषयक प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान किया गया उनके द्वारा कहा गया कि संपूर्ण विश्व वर्तमान समय में भारत की तरफ देख रहा है जिसमें मुख्य भूमिका गायत्री परिवार के साधकों की है वसुदेव कुटुंबकम के साथ ही संपूर्ण विश्व का एक संविधान की कल्पना गुरुदेव की सकार होती नजर आ रही है अनीति अब दम तोड़ देगी यह उथल-पुथल पूरे विश्व में चल रही है जवाबदारी बड़ी है यह कार्य करने का समय है जो इस कार्य में भागीदारी करेगा गुरु का आशीर्वाद से वह वंचित रह ही नहीं सकता यह पुकार समय की है।
प्रशिक्षण में गायत्री परिवार जिला मंदसौर के आठों तहसीलों के 200 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की करते हुए वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 के प्रयास क्रम में अपने क्षेत्र में गायत्री परिवार की गतिविधियों के प्रभावी संचालन के क्रम में लक्ष्यों के निर्धारण, तहसील स्तरीय प्रशिक्षण, समयदानियो के नियोजन,पंच कुंडीय, नो कुंडीय एवं 24 कुंडीय यज्ञ संचालन, क्षेत्रीय अनुकूलता अनुसार सात सूत्री योजना के कार्यों का नियोजन, टोलियो के गठन,पत्रिकाओं के पाठक सम्मेलन सहित संगठनात्मक अनुशासन में गतिविधियों के संचालन का प्रशिक्षण उत्साहपूर्वक प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि श्री मदनलाल राठौर ने अपने संबोधन में गायत्री परिवार की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार से सदैव उनके एक कार्यकर्ता स्तर के संबंध रहे और जहां कहीं मुझे गायत्री परिवार बुलाता है मैं हर तरह से मदद करता हूं और करता रहूंगा कहते हुए बहुत सफल गोष्ठी की सबको की एक शुभकामनाएं प्रदान की ओर पूरी गोष्ठी में उपस्थित रहे। गायत्री परिवार शक्तिपीठ मंदसौर की व्यवस्थापक के रूप में कार्यरत युवा प्रकोष्ठ के पवन गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की सफल व्यवस्था करते हुए जिले के आए प्रतिनिधियों को मंदसौर के साथ लक्ष्य को पूर्ति हेतु पूरा-पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया एवं दिलाया गया भोजन व्यवस्था प्रभारी दिलीप माहेश्वरी द्वारा लगातार परिवार के प्रत्येक कार्यक्रम में सहयोग करते हुए गुरु के लिए प्रशिक्षण सेवा करने का संकल्प लिया पूरे जिले से गायत्री परिवार के सैकड़ों साथ को नहीं एक साथ हम सुधरेंगे युग सुधरे का हम बदलेंगे युग बदलेगा 21वीं सदी उज्जवल भविष्य का नारा लगाते हुए संकल्प लेकर कार्य संकल्प दोहराया गया गायत्री परिवार के विशेष प्रशिक्षण देने आए गुरु भाई की विदाई विशेष रूप से स्वास्थ्य क्रांति के फोल्डर एवं क्रांतिकारी तस्वीर भेंट करते हुए की गई।
कार्य योजना-
जिला मंदसौर में कार्यक्रमों के लिए 12 टोली 5 कुंडी,9 कुंडी यज्ञों और अन्य शिविरों को संचालित करने के लिए और 3 विशेष टोली जो प्रज्ञा पुराण कथा 24 कुंडी 51 कुंडी यज्ञ और कार्यकर्ता प्रशिक्षण दे सके ऐसी टोलियां बनी,10 पांच कुंडी 7, 9 कुंडीय 3, 24 कुंडीय यज्ञ की योजना बनी और प्रथम चरण दिसंबर 24 तक 232 पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रमों को पहुंचाने के संकल्प उभरे।
जिला स्तरीय प्रशिक्षण में गायत्री परिवार के तहसील केंद्रों सहित गायत्री परिवार के सभी शक्तिपीठ,प्रज्ञापीठ, चेतना केंद्र,श्री राम स्मृति वन के परिजनों,ट्रस्टी जनों शाखा के प्रज्ञा मंडल,महिला मंडल और युवा मंडल के सक्रिय परिजनों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। कार्यक्रम के संचालन में गायत्री परिवार के समय दानी सत्येंद्र सिंह एवं पवन गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त जानकारी गायत्री परिवार के सत्येन्द्रसिंह सोम ने दी।