सीतामऊ प्रखंड द्वारा आयोजित विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

शुद्र यानी चरण कि पूजा हम करते हैं तो हमें आशिर्वाद भी मिलता, शुद्र का स्थान हमारे धर्म में पूज्यनीय है – विहिप केंद्रीय मंत्री श्री पारिक
सीतामऊ। विश्व हिंदू परिषद के आचरण में ही सामाजिक समरसता है। राजा हर्षवर्धन भी सामाजिक समरसता का भाव रखते थे उनके बाद राजा संत भी एकरुपता का भाव रखा उसी को विश्व हिंदू परिषद ने आगे बढ़ाने का काम किया है।आज तक विहिप ने 50 लाख लोगों को पुनः हिंदू धर्म अंगीकार कराया। सन् 80 के दसक में 60 हजार चौहान परिवार को पुनः हिंदू धर्म में शामिल किया गया। सेवा पर्मो धर्म, भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में अपने जीवन के साथ दूसरे कि सेवा का अवसर दिया है। उक्त उद्बोधन विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य वक्ता श्री अजय पारीख ने पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।
आपने कहा कि भगवान ने आपको सामार्थ्य दिया। समाज कि सेवा करने का यथा शक्ति सेवा करने के लिए निरंतर आगे रहना चाहिए। श्री पारिक ने कहा कि विहिप द्वारा जनजातीय क्षेत्र में 118 छात्रावास है, विभिन्न योजनाओं को संचालित करतीं हैं ऐसे देश में 5000 सेवा कार्य चलते हैं। विहिप ऐसे कार्य करें सीतामऊ के लोगों को लाभ मिले। ईसाई धर्म वाले सेवा नहीं अपने धर्म कि संख्या बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
श्री पारिक ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव पर इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि
1800 वर्षों तक उनको उनकी धरती नहीं मिली फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक दिन उन्होंने अपनी मरुस्थल जमीन को उपजाऊ बना कर पुनः एक समृद्ध देश बना दिया।इजरायल अरब राष्ट्रों के बीच चारो ओर दांतों के के बीच जबान कि तरह खड़ा हैं।
श्री पारिक ने कहा कि जब जब हिन्दू कमजोर हुआ तो ये देश टूकडे़ करने बोलने वाले आगे आए। 1980 में यह मान लिया कि अब अमरनाथ यात्रा नहीं हो सकती है क्योंकि आतंकवादीयो की धमकी के आगे नत मस्तक हो गये थें पर बजरंग दल के भाईयों ने बिड़ा उठाया और अमरनाथ कि यात्रा को अनवरत जारी किया है। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का नहीं बोलना है भारत तो हिन्दू राष्ट्र था और है बदली तो कुछ परिपाटी बदली है। श्री पारिक ने कहा कि हममें सेवा भाव जागृत करना,कही गंदगी कचरा पड़ा गंदा दिख रहा हम सेवा करें हमने साफ सफाई कर दी अच्छा बना दिया ये ही रामराज्य है।हम हमारी भूमि खेती को रसायनिक खेती से मुक्त कर जैविक उपजाऊ बनाना।आज बिमारीयां बढ़ने का कारण ही रसायनिक खेती है।
श्री पारिक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद आज चार प्रकल्पों पर काम कर रहा है उनमें पहला सामाजिक समरसता है जिसमें समाज में कोई उंचा नीचे नहीं हैं। हमारे धर्म में कहीं किसी को नीचा नहीं बताया गया है। राम का शबरी निशाद राज से मिलना भगवान श्री कृष्ण का ग्वाला बाल सखा के साथ माखन खाने जैसे कई उदाहरण है। हमारा सभी के प्रति समरसता का भाव हो । श्री पारिक ने कहा कि गंदगी में चलने और गंदगी उठाने वाले कि पूजा होती है। भगवान ने मानव के शरीर में सबसे ऊपर मस्तिष्क और सबसे नीचे चरण को दिया है चरण को शरीर अंतिम चौथे भाग चरण को शुद्र कहते हैं। और शुद्र यानी चरण कि पूजा हम करते हैं तो हमें आशिर्वाद भी मिलता है। यानि शुद्र का स्थान गलत नहीं हमारे धर्म में पूज्यनीय है।
श्री पारिक ने कहा कि दुसरा पर्यावरण संरक्षण करना अपने परिवार मित्रों के जन्म दिवस पर पौधे लगाना चाहिए। पौधारोपण केवल सेल्फी तक नहीं होना चाहिए है। कोराना काल में सभी को पर्यावरण कि आवश्यकता का पता चल गया है। इसलिए पर्यावरण पर हमारा ध्यान केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने तीसरा विषय प्रबोध कुटुंबकम् को लेकर कहा कि इसमें हमें अपने परिवार के साथ जुड़ कर रहना पाश्चात्य संस्कृति विकारों को बाहर करना है। आज जो बोला जाता है। भाषा मम्मी डैड , सुबह-शाम को गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग तो सामने वाला भी वही बोलेगा। पर जब हम प्रणाम अभिवादन राम राम बोलते हैं।तो बदले में हमें आशिर्वाद मिलता है। हमारी संस्कृति संस्कार ने समाज को जोड़ने और आदर सम्मान के भाव के साथ रक्षा करना भी सिखाया है।
श्री पारिक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने 18000 किशोरीयो को भटके हुए रास्ते से वापसी करवाया।आज लड़कीया कहती हैं कि ये मेरे वाला अब्दुल वो वाला नहीं है और फिर देखते हैं कि उसको काट दिया जाता है।उससे बचाने के लिए हमको कार्य करना है। अपने घर परिवार में सनातन संस्कृति संस्कार का पालन हो। हम सार्वजनिक संपत्ति कि रक्षा, मोटरसाइकिल से जा रहें तो उनके हेलमेट पहनकर जाने जैसे कई बातों के साथ समाज हित में हमारा प्रकल्प जारी रहना चाहिए।
समारोह के प्रारंभ में विहिप केंद्रीय मंत्री एवं मुख्य वक्ता अजय पारिक बजरंग दल जिला संयोजक अनिल धनगर विश्व हिंदू परिषद मंदसौर जिला उपाध्यक्ष हरीश टेलर विश्व हिंदू परिषद सीतामऊ प्रखंड अध्यक्ष पारस टेलर सीतामऊ प्रखंड मंत्री ईश्वर साहू अतिथि एवं पदाधिकारी जनों द्वारा राम दरबार भारत माता गुरुजी के तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
समारोह का संचालन प्रखंड मंत्री ईश्वर साहू ने एवं आभार बजरंग दल प्रखंड संयोजक सुनील शिवदासिया ने व्यक्त किया।इस अवसर पर विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान विभाग धर्म प्रसार राजेश राठौर यशवंत पाटीदार नितेश गौड दिनेश बैरागी दीपक शर्मा केशव धनगर राजेश बैरागी दीपक व्यास पुष्कर दास बैरागी अनिल कुमावत नरेश परमार टीकाराम प्रधान सुरेश कुमावत प्रद्युमन पांडे प्रकाश प्रजापत दीपक शर्मा रामलाल जाट सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि तथा नागरिक गण पत्रकार उपस्थित रहे।