समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 अगस्त 2024 शुक्रवार

नगर परिषद पिपलिया मंडी द्वारा जीर्ण शीर्ण मकानों को तोड़ा गया नगर परिषद अमले के साथ
==================
फैसला: पिपलियामंडी के लहसुन व्यापारी से 40 लाख लूटने वाले सनसनीखेज मामले में आरोपी को 5 साल की सजा और 10 हजार का अर्थदंड
पिपलियामंडी में पिछले साल लहसुन व्यापारी से हुई 40 की सनसनीखेज लूट वाले मामले में एक आरोपी को सीजीएम न्यायालय मंदसौर द्वारा दो धाराओं में अलग अलग सजा सुनाई है। हालांकि सजा एक साथ चलेगी। जिसमें अधिकतम सजा 5 साल का सश्रम कारावास व 10 हजार का अर्थ दंड है।जानकारी के अनुसार पिछले साल पुलिस चौकी पिपलियामंडी क्षेत्र में लहसुन व्यापारी से हुई 40 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट वाले मामले में आरोपी अरबाज़ को सीजेएम न्यायालय मंदसौर द्वारा दोषसिद्ध करार देते हुए 5 साल का सश्रम करवास व आर्म्स एक्ट में 2 वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया गया है।उक्त मामले में विवेचना तात्कालिक चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक बोरासी द्वारा की गई थी एवं कोर्ट में मामले का संचालन शासकीय अधिवक्ता बिहारी सिंह द्वारा किया गया था। गुरुवार को माननीय सीजीएम न्यायालय द्वारा आरोपी अरबाज़ को लूट के अपराध में 5 वर्ष का सश्रम कारावास व आयुध अधिनियम के तहत 2 वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया है।
==============
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कबड्डी और एथलेटिक्स खेलों का हुआ आयोजन
मंदसौर 29 अगस्त 24/ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग स्कूल और कॉलेजों से 8 पुरुष और 5 महिला कबड्डी टीम और एथलेटिक्स के 1500mt, 800mt, गोला फेंक, लॉन्ग जंप के 4 विधाओं में कुल 200 महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, प्राचार्य डॉ डी सी गुप्ता , वरिष्ठ पार्षद श्री आशीष गौड़, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा, कॉलेज के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा टीशर्ट और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी महिला वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर और पुरुष वर्ग में पीजी कॉलेज मंदसौर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आजाद सिंह सोलंकी और अब्दुल रज्जाक ने रेफरी की भूमिका निभाई। फोटो संलग्न
=============
सभी नगरीय निकाय सोलर प्लान प्रोजेक्ट को भी डीपीआर में शामिल करें : कलेक्टर
जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 29 अगस्त 24/ अटल मिशन फार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रान्सफार्मेश (अमृत 2.0) के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अमृत 2.0 योजनंतर्गत सभी नगर परिषद के सीवर प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी। साथ ही वाटर बॉडी रिज्यूविनेशन प्रोजेक्ट एवं स्वच्छ भारत मिशन, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगरीय निकाय अपने प्रोजेक्ट में सोलर ऊर्जा के कार्यों को भी जोड़ें तथा इस पर कार्य करें। बैठक के दौरान मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सभी निकायों के जनप्रतिनिधि, सभी सीएमओ मौजूद थे।
================
बैंक के ग्राहको को यूपीआई व इंटरनेट बैकिंग की फैसेलेटी कराई जाएगी उपलब्ध
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
मंदसौर 29 अगस्त 24/ कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते हुआ कहा कि वित्तिय वर्ष 2024-25 में बैंक के एन.पी.ए. में कमी की जाए एवं बैंक के अमानतदारों एवं ग्राहको को यू.पी.आई एवं इंटरनेट बैकिंग की फैसेलेटी उपलब्ध करवाई जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. हरसोला द्वारा बैठक में जानकारी देते बताया कि जिला बैंक मंदसौर विगत वर्षों में सतत रूप से विकास के पथ पर अग्रसर होकर प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रही हैं। बैंक को वित्तिय वर्ष 2023-24 में 4.39 करोड़ का लाभ हुआ है। 31 मार्च 2024 की स्थिति पर गतवर्ष की तुलना में बैंक के प्रमुख स्त्रोत अंशपूंजी 4.82 करोड़ से बढ़कर 89.17 करोड़, बैंक की निधियों 15.37 करोड़ से बढ़कर 141.78 करोड़, बैंक की अमानते 168.35 करोड़ से बढ़कर 1426.87 करोड़ एवं बैंक का ऋण वितरण 40.80 करोड़ से बढ़कर 1022.74 करोड़ हो गया है। बैंक की समस्त सहकारी संस्थाएँ कम्प्यूटरीकरण होने से सहकारिता आंदोलन को नई दिशा प्राप्त होगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के अमानतदारों एवं कृषकों को भी सहकारी बैंक एवं संस्थाओं के माध्यम आसानी से बैंकिंग सुविधाऐं प्राप्त होगी। जिले में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से मंदसौर जिले में 05 एवं नीमच जिले में 05 कुल 10 जन-औषधी केन्द्र प्रारंभ हो कर ग्रामीण क्षैत्र में भी जन सामान्य को कम दरों में जन औषधी उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक की प्रगति एवं संस्थाओं की सेवाओं में खाद, बीमा इत्यादि बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किया गया।
===============
जिले में अब तक 700.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 29 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 700.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0.2 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 524.0 मि.मी., सीतामऊ में 747.8 मि.मी. सुवासरा में 801.0 मि.मी., गरोठ में 693.9 मि.मी., भानपुरा में 662.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 581.0 मि.मी., धुधंड़का में 668.0 मि.मी., शामगढ़ में 1032.8 मि.मी., संजीत में 567.0 मि.मी., कयामपुर में 662.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 762.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1304.37 फीट है।
=================
जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों का पंजीयन 31 अगस्त तक कराएं
मंदसौर 29 अगस्त 24/ श्री संजय रायखेरे वनमंडाधिकारी सामान्य वनमंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिनके पास जीवित प्राणी साईटिस प्रजातियों (Living Animal Species of CITES) है उनको पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के परिवेश पोर्टल 2.0 में ऑनलाईन आवेदन जमा कराकर उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा। इसके अतिरिक्त उक्त जीवित प्राणी प्रजातियों के जन्म-मृत्यु, स्थानातरण एवं प्रजनन हेतु भी परिवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन निर्धारित समय-सीमा ने किया जाना अनिवार्य होगा। उक्त पोर्टल पर पंजीयन हेतु भारत सरकार द्वारा 31 अगस्त 2024 तक की सीमा निर्धारित की है। अतः जीवित प्राणी के धारकों द्वारा उक्त समय-सीमा में पजीयन कराना होगा व निर्धारित समय-सीमा के उपरात उक्त प्रजातियों को बिना पंजीयन के रखना गैर कानूनी होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु वनमण्डल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है एवं CITES में शामिल जीवित प्राणी प्रजातियों की सूची लिंक https://checklist.cites.org/#/index-download से प्राप्त की जा सकती है।
====================
दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत 20 सितंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 29 अगस्त 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना दीन दयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि रुपए 6 हजार रूपये एक वर्ष के लिए होगी । छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर या अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 तक कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिये भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है । लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी । लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 तक रहेगी ।