सेवागरोठमंदसौर जिला

साठखेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

=======================

गरोठ।  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई गरोठ द्वारा गोद ग्राम साठखेड़ा मैं सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ किया गया। शिविर प्रारंभ करते हुए एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सुबह प्रातः 5:00 बजे साठखेड़ा बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया। तत्पश्चात प्रातः 10 विधिवत शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशेष अतिथि श्री चंद्रप्रकाश पंडा (भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़ावदा), मुख्य अतिथि श्रीमती रामकन्या बाई रामदयाल पंडा (सरपंच ग्राम पंचायत साठखेड़ा), कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रामदयाल पंडा (सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत साठखेड़ा) एवं  अतिथि श्री प्रकाश धनोतिया (मंडल कोषाध्यक्ष खड़ावदा), श्री रामगोपाल गाजी (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा), श्री राजू मीणा (उप सरपंच ग्राम पंचायत साठखेड़ा) और श्री नंदकिशोर धनोतिया (प्राचार्य श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और एनएसएस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सभी आदरणीय अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य बताया गया। तत्पश्चात श्री चंद्र प्रकाश पंडा मंडल अध्यक्ष खड़ावदा द्वारा सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि गांव देश की सबसे छोटी इकाई है और ग्राम विकसित होंगे तभी देश आगे बढ़ेगा। सरपंच प्रतिनिधि साठखेड़ा श्री रामदयाल पंडा ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। मंडल कोषाध्यक्ष खड़ावदा श्री प्रकाश धनोतिया ने स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के पश्चात भोजनपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विशाल रैली का आयोजन किया गया। आज के बौद्धिक सत्र में श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ के प्राचार्य एवं भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक करण सिंह जाट ने अपने अनुभवों से स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल सेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}