==================
आलोट । क्षेत्र के सोमचढ़ी के किसानो ने सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण उचित मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम आलोट को ज्ञापन दिया,तहसील परिसर मैं नारेबाजी एवं हाथों में खराब हुई सोयाबीन थामें किसान तहसील कार्यालय आलोट पहुंचे किसानों ने बताया कि इस बार सोयाबीन की फसल में फलियां आने के दौरान उसमें पीला मौजक जैसी बीमारी आ गई है जिसके कारण फसले सूख रही है हम चाहते हैं कि प्रशासन पटवारी दल बनाकर फसलों का निरीक्षण करवायें और जिन किसानों की फसले खराब हो गई है उनको उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही किसानों ने कहा कि किसानों के खातों से बीमा राशि तो हर वर्ष कट जाती है लेकिन मुआवजा नहीं मिलता, किसानों ने कहा जल्द प्रशासन निरीक्षण नहीं करवाती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे, जिस पर एसडीएम आलोट सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों से उक्त मामले को लेकर चर्चा की गई है जैसे ही दिशा निर्देश प्राप्त होंगे वैसे ही कार्यवाही जल्द प्रारंभ की जाएगी।
संवाददाता – कमलेश शर्मा