पिपलिया मंडी निवासी युवक कि कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत

पिपलिया मंडी निवासी युवक कि कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत
पिपलियामंडी।
मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरखेड़ा पंथ स्थित साँवलिया सेठ मंदिर रोड पर बने एक कुएं में 09 सितंबर मंगलवार सुबह करीबन 8.30 से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पिपलियामंडी निवासी प्रितेश काला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रितेश पिता राजेंद्र काला अपने साथियों के साथ कुएं पर गया था। इसी दौरान वह तैरने के लिए पानी में उतरा और गहराई में चला गया। बाहर निकलने का प्रयास नाकाम रहने पर उसकी डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मल्हारगढ़ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुँचा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया ।
इस दौरान मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय, थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, दो घंटे के मशकत के बाद बालक को कुए से बाहर निकाला, जिसे मल्हारगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया।