सीएम सुक्खू बोले- “सभी मंत्री, CPS और कैबिनेट स्तर के सदस्य 2 महीने तक नहीं लेंगे सैलरी-भत्ते”

=================
हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब, सीएम सुक्खू बोले- “सभी मंत्री, CPS और कैबिनेट स्तर के सदस्य 2 महीने तक नहीं लेंगे सैलरी-भत्ते”
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि वह और राज्य के सभी मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव (CPS) और कैबिनेट स्तर के सदस्य 2 महीने तक सैलरी नहीं लेंगे, क्योंकि राज्य वित्तीय संकट से गुजर रहा है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कैबिनेट में चर्चा के बाद कैबिनेट के सभी सदस्यों ने फैसला लिया कि जब तक राज्य में आने वाले समय में अच्छे सुधार नहीं दिखते, तब तक हम 2 महीने तक न तो वेतन लेंगे, न ही ट्रैवलिंग अलाउंस लेंगे और नही महंगाई भत्ता. उन्होंने कहा कि ये एक छोटा सा अमाउंट है लेकिन प्रतीकात्मक है. इसके अलावा मैं सभी विधायकों से भी इस संबंध में योगदान देने का अनुरोध करता हूं.