सिंधी समाज के पवित्र पर्व “श्री चालीहा साहब” के “श्री चालीहा महोत्सव – 2024” का समापन समारोह 01 सितम्बर को
श्री चालीहा महोत्सव -2024 के समापन समारोह पर होंगे विभिन्न आयोजन
नीमच।
सिंधी समाज के चालीस दिवसीय पवित्र त्योहार “श्री चालीहा साहब” की आराधना का महोत्सव “श्री चालीहा महोत्सव – 2024” विगत 16 जुलाई 2024 से विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार एवं श्री झुलेलाल बहराणा समिति के सयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उक्त द्वेय समिति के सेवाधारी सदस्यों द्वारा प्रतिदिन घर – घर जाकर नि:शुल्क श्री बहराणा साहेब किया जा रहा है। घर – घर श्री बहराणा साहेब की धूम मची हुई है।
इसी तारतम्य में चालीस दिवसीय श्री चालीहा साहेब के “श्री चालीहा महोत्सव – 2024” का समापन हर्ष और उल्हास के साथ आगामी 01 सितम्बर, रविवार को किया जाएगा। विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार के जिलाध्यक्ष रमेश केवलानी एवं श्री झुलेलाल बहराणा समिति के दिलीप लालवानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री चालीसा साहब के “श्री चालीसा महोत्सव – 2024” के समापन पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन समारोह अंतर्गत आगामी दिनांक 31 अगस्त 2024, शनिवार को 06 बजे प्रतिदिन अनुसार श्री बहराणा साहब का आयोजन होगा, साथ ही विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार द्वारा श्री झुलेलाल बहराणा समिति एवं सिंधी समाज के सेवादारों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने समाज को अपना अमूल्य समय देकर निरंतर निस्वार्थ सेवा कर रहे है।
इसी तारतम्य में दिनांक 01 सितम्बर 2024, रविवार को सायं 5 बजे भगवान श्री झुलेलालजी का आलौकिक दरबार सजाया जाएगा। और भव्य श्री बहराणा साहेब एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान इत्र व पुष्प वर्षा की जाएगी साथ ही वरुण देव श्री झुलेलालजी को 56 भोग लगाया जाएगा। अंत में विशाल लंगर (भोजन) प्रसादी होगी। आयोजन कर्ताओं ने समस्त सिंधी समाजजनों से उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को भव्यता प्रदान करते हुए सफल बनाकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया हैं।