ईश्वरीय शक्ति सदैव सबके साथ रहती हैं- पू. संत श्री ज्ञानानंद जी महाराज

********************************
मंदसौर। इस पूरे जगत के पिता देवों के देव महादेव हैं। संसार में जन्म लेनेवाला कोई भी व्यक्ति कभी निराश्रित हो ही नहीं सकता। ईश्वरीय शक्ति सदैव सबके साथ रहती है।ये विचार हरिद्वार के पूज्य संत श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने नगर के समाजसेवी
श्री कारुलाल सोनी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।आपने कहा कि स्वयं के लिए तो हर व्यक्ति जीते हैं किन्तु जीवन उन्हीं कासार्थक है जो समाज और राष्ट्र की सेवा में स्वयं को समर्पित करता है। श्रीकारूलाल सोनी ने मंदसौर नगर में धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीययोगदान दिया है।
श्री कारूलाल सोनी ने कहा कि विरासत में परिवार से मिले संस्कारों का मेरेजीवन पर आरंभ से ही प्रभाव रहा है। इसीलिए धर्म व समाज की सेवा के प्रति गहरीरुचि रही। मेरा सौभाग्य है कि मुझे देश के अनेक विद्वान संतों का आशीर्वादप्राप्त हुआ। वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा कि नगर की धार्मिक परंपरा कोश्री सोनी ने अपने परिश्रम व समर्पण से आगे बढ़ाया है।इस क्षेत्र के लोगों कोदेश के शीर्षस्थ विद्वान संतो के प्रवचन सुनने व दर्शन करने का अवसर आपकेमाध्यम से मिला है।
श्री सोनी ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बालिका गृह अपना घर के लिए दसहजार रु.प्रदान किए। स्वामीजी का शाल व श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। इसअवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन पोरवाल, स्वाध्याय मंच अपना घर के संस्थापकअध्यक्ष राव विजय सिंह,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन ने भी अपनेविचार व्यक्त करते हुए श्री सोनी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सर्वश्री प्रवीण उकावत विवेक पोरवाल,पूर्वअध्यक्ष द्वय अशोक उकावत,अशोक जैन, शैलेंद्र भंडारी,भूपेंद्र जैन,बंशीलालटांक,श्री माली सर ,लक्ष्य सोनी,श्रीमती लीला सोनी,हेमलता सोनी आदि ने संत श्री का स्वागत किया। अंत में आभार रोटरी क्लब के सचिव अनिल चौधरी ने माना।