विश्व हिंदू परिषद का 60 वा वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम शामगढ़ प्रखंड में संपन्न हुआ

/////////////////////*********/////////////////////
शामगढ़। विश्व हिंदू परिषद का 60 वा वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम शामगढ़ प्रखंड में संपन्न हुआ
जिसमे कार्यकर्म के मुख्य अतिथि विहिप केंद्रीय मंत्री श्री अजय पारीक का बौद्धिक प्राप्त हुआ श्री पारिक ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना 1964 मे मुंबई के सांदीपनि आश्रम मे संघ के द्वितीय संचारक के सानिध्य में हुई व मंच पर विराजित साध्वी अर्पणा दीदी जी नागदा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसके पश्चात विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला मंच पर मंचासीन रहे एवं विभाग संयोजक खुमान सिंह ने कार्यकर्म की भूमिका रखी मंच पर मंचासीन रहे गरोठ जिला अध्यक्ष राजेश पाटीदार जिला मंत्री गोरधन सिंह जी प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह जी प्रखंड मंत्री होकम सिंह एवं विभाग के पदाधिकारी जिला के पदाधिकारी प्रखंड के अधिकारी मातृशक्ति दुर्गावाहिनी एवं सभी कार्यकर्त्ता बंधु व नगर के व खंड प्रखंड के सभी सर्व हिन्दू समाज जन कार्यकर्म मे उपस्थित रहे कार्यकर्म के पश्चात सभी का भोजन हुआ कार्यकर्म का संचालन उमेश जी प्रखंड सह मंत्री ने किया व समस्त जानकारी होकम सिंह प्रखंड मंत्री ने दी।