नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 अगस्त 2024 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

जगदीश चंद्र शर्मा 30 अगस्त को, होंगे सेवा निवृत

 

नीमच, शासकीय  वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ जगदीश चंद्र शर्मा  43 वर्ष 11 माह की गौरव मय सेवा कर 30 अगस्त को सेवा निवृत होगे। वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ जगदीश चंद्र शर्मा पिता स्वर्गीय घनशाम शर्मा वाणिज्य कर विभाग मेंअपनी शासकीय सेवा के दौरान मंदसोर, धार, नीमच के वाणिज्य कर विभाग में अपनी सेवा 43वर्ष 11माह
तक देते रहे, अब 30 अगस्त शुक्रवार श्री शर्मा  सेवानिवृत्त होंगे, शासकीय सेवा से निवृत होने पर उनके परिजन एवं ईस्ट मित्रों ने श्री शर्मा को बधाइयां प्रेषित की।

=====================

सभी नगरीय निकाय सडकों पर से अतिक्रमण एवं अवैध होर्डिंग तत्‍काल हटवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने नगरीय विकास योजनाओं और कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नीमच 29 अगस्‍त 2024, जिले के सभी नगरीय निकाय, सडकों पर से अवैध अतिक्रमण हटवाएं। अवैध होर्डिंग, पोस्‍टर, बैनर्स भी हटवाना सुनिश्चित करें। स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के सभी पैरामीटर्स पर बेहतर कार्य करें और स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में इस वर्ष नीमच जिले व नीमच शहर को नम्‍बर वन पर लाने का प्रयास करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी सीएमओ की बैठक में नगरीय विकास कार्यो और योजनाओं की निकायवार प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे, नीमच सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं सभी नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के कार्यो की निकायवार प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले के शहरी क्षेत्रों में सितम्‍बर माह में 300 आवासों, अक्‍टूबर में 500 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। शेष सभी आवासों का कार्य नवम्‍बर माह में पूर्ण करवाए।

सडकों पर ना दिखे कोई भी मवेशी:- बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि सभी सीएमओ सुनिश्चित करें, कि कोई भी मवेशी नगर की सडकों पर विचरण करता नहीं पाया जाए। सडको पर विचरण करने वाले गोवंश को नजदीकी गौशालाओं में भेजने की टीम लगाकर व्‍यवस्‍था करे। यदि कोई मवेशी, गोवंश किसी सडक पर विचरण करते पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

नीमच की सडकों पर डस्‍टबीन लगाए:- कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने नीमच शहर की सफाई व्‍यवस्‍था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सीएमओ एवं पीओ डूडा रोजाना सुबह जल्‍दी नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्‍यवस्‍था की मॉनिटरिंग करें। उन्‍होने निर्देश दिए कि नीमच शहर में सडको, बाजारों में विभिन्‍न स्‍थानों पर डस्‍टबीन की व्‍यवस्‍था नगरपालिका नीमच सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्‍टर ने नीमच में सीटी फारस्‍ट के लिए स्‍थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पेयजल संबंधी निमार्ण कार्यो, अमृत योजना के कार्यो, सडक निमार्ण कार्यो को पूरा करने की कार्यवार टाईमलाईन निर्धारित कर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही पालीथीन मुक्त अभियान, पथ पर विक्रेताओं के लिए ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नगरीय निकायों में जलापूर्ति की स्थिति की भी कलेक्‍टर व्‍दारा समीक्षा की गई।

==============

फोटोकापी की दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 29 अगस्‍त 2024, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच व्‍दारा नीमच जिले में शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए फोटोकाफी दरें निर्धारण के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। निविदाएं सीलबंद लिफाफे में 5 सितम्‍बर 2024 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक 26 में जमा की जा सकती है। अथवा डाक व्‍दारा भी प्रेषित की जा सकती है। प्राप्‍त निविदाएं 5 सितम्‍बर 2024 को सांय 4 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदन शुल्‍क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाईड neemuch.nic.in से जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है।

======================

ग्रामीण विकास के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की ग्रामीव विकास योजनाओं और कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 29 अगस्‍त 2024, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्‍न योजनाओं के तहत स्‍वीकृत सभी निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करें। ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं में जिले की रैंक में सुधार लाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व्‍दारा संचालित योजनाओं और कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अतिरिक्‍त जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे, श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे, सहित कार्यपालन यंत्री, आर.ई.एस. सभी सहायक यंत्री एवं जिला पंचायत के सभी परियोजना अधिकारी उप‍स्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा व्‍दारा अमृत सरोवर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि आवश्‍यकतानुसार और भी अृमत सरोवर के कार्य लिए जा सकते है। गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि शेष गौशालाओं का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करवाएं। गौशालाओं में बिजली, पानी की सुविधा के लिए डीएमएएफ से स्‍वीकृति के प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें। सुदुर सडक निर्माण कार्यो की समीक्षा में बताया गया कि 176 सुदुर सडकों के कार्यो में से 24 सडकों का काम पूर्ण हो गया है। शेष स्‍वीकृत सुदुर सडकों का काम भी प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश सभी सहायक यंत्रियों और जनपद सीईओ को दिए गए।

बैठक में पुराने स्‍वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने 21-22 तक के सभी कार्यो को 31 अक्‍टूबर तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही 22-23 के भी निर्माण कार्य 30 नवम्‍बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करवाकर सीसी जारी करने के निर्देश संबंधित सहायक यंत्रियों को दिए गए।

बैठक में कलेक्‍टर ने पीएम आवास निर्माण, पौधारोपण कार्य, कपिल धारा कूप निर्माण, खेत तालाब निर्माण, शांतिधाम निर्माण, खेल मैदान निर्माण, आंगनवाडी केंद्र भवनों के निर्माण कार्य भी 31 अक्‍टूबर तक पूर्ण करवाने के निर्देश जनपद सीईओ और सहायक यंत्रियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने म.न.रेगा. के कार्यो में श्रमिकों का नियोजन बढाने, कार्यो की जियो टेगिंग करवाने, सामुदायिक स्‍वच्‍छता परिसर के 37 कार्यो को तेजी से पूरा करवाने, सेग्रेशन शेड निर्माण के कार्य 31 अक्‍टूबर तक पूर्ण करवाने, प्‍लास्टिक वेस्‍ट मेनेजमेंट के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए।

=========================

बैंक सखियों को सक्रिय करें

बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले की सभी 45 बैंक सखियों को सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे बैंकों से लेनदेन में ग्रामीणों का सहयोग करें। यह भी देखे की बैंक सखियों को कितनी आय प्राप्‍त हो रही है। उनकी आय बढाने के भी प्रयास किए जाए।

जिला स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित करें

बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देश दिए कि सितम्‍बर माह में जिला स्‍तर पर वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाकर, अधिकाधिक युवाओं को जॉब लेटर प्रदान करवाने का प्रयास करें। कलेक्‍टर ने रोजगार मेले में कम्‍पनियों से चर्चा कर, 20-25 कम्‍पनियों के प्रतिनिधियों को भर्ती के लिए आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए।

मॉ की बगियां विकसित करें

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने तीनों विकासखण्‍ड के 21 सेक्‍टरों में एक-एक इस तरह कुल 21 मॉ की बगिया विकसित करने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा कि मॉ की बगियां के लिए स्‍थान चिन्हित कर, वायर फेंसिंग, पानी की व्‍यवस्‍था व अन्‍य आवश्‍यक प्रबंध भी सुनिश्चित किए जाए और प्रयास करें कि अच्‍छी से अच्‍छी बगिया विकसित हो सके।

=======================

बी.एल.ओ.घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं के विवरणों का सत्यापन करें

नीमच 29 अगस्‍त 2024, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा फोटो निर्वाचन नामावली, 2025 के पुनरीक्षण हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी को उसके मतदान केन्द्र के समस्त मतदाताओं के विवरणों का 100% सत्यापन करना है। इस हेतु आयोग के बी.एल.ओ.एप्‍प में उपलब्ध House-to-House (H₂H) Survey में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ERO-Net में देखी जा सकती है। प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी, उसके मतदान केन्द्र में सत्यापन कार्य को निर्धारित समय-सीमा 20 सितंबर 2024 तक 100% पूर्ण करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सोमवार को जिलेवार अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जावेगी। फोटो निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्यों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए है।

=================

बालमित्र एवं महिला हितेषी पंचायत बनाने के संबंध में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 29 अगस्‍त 2024, महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच व्‍दारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत जिले की 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचोंए सचिवों एवं ए.डी.ओ.का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमे चयनित 20 ग्राम पंचायतों को बाल मित्र एवं महिला हितैषी पंचायत गठन के संबंध में पायलेट रूप में बाल मित्र ग्राम पंचायत बनाने की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 में गतिविधि के रूप में शामिल किया गया है। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास एवं सहयोगी संस्था तकनिकी मार्गदर्शन दे रही है। बाल विकास एवं लेंगिक सवेदनशील ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) जेंडर बाल अधिकारए बाल मित्र पंचायत में पंचायतों कि भूमिका एवं महिला हिंसा कानून इत्यादी विषय परसम्बंधित ग्राम पंचायतों को 28 अगस्त 2024 को नीमच जनपद पंचायत सभागार एवं 29 अगस्त 2024 को मनासा जनपद पंचायत सभागार में श्री संदीप सिंह दीखित जिला समन्वयक यूनिसेफ. ममता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

===================

चिकित्‍सा संस्‍थाओं में सुरक्षा के पर्याप्‍त इंतजाम सुनिश्चित किए जाए-श्रीमती वीरा राणा

मुख्‍य सचिव ने वीसी के माध्‍यम से दिए निर्देश

नीमच 29 अगस्‍त 2024, प्रदेश के मुख्‍य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में सुरक्षा व्‍यवस्‍था, राजस्‍व महा अभियान की प्रगति, अमृत 2.0, जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति, निराश्रित मवेशियों को सडकों पर से हटाने के अभियान की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से समीक्षा की। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में बताया गया, कि राजस्‍व महाअभियान 2.0 के तहत अब तक एक करोड 10 लाख 72 हजार से अधिक राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। मुख्‍य सचिव श्रीमती राणा ने लंबित सभी राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलों को दिए है। उन्‍होने जल जीवन मिशन के कार्यो को तेजी से पूरा करवाने और जल स्‍त्रोतों के क्‍लोरीनेशन का कार्य भी प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। वी.सी. में अमृत 2 योजना के तहत सभी स्‍वीकृत जल संरचनाओं के निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करवाने के निर्देश भी संबंधित नगरीय निकायों को दिए गये।

मुख्‍य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीसी में सभी जिलो को निर्देश दिए कि स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में सुरक्षा के व्‍यापक ईंतजाम किए जाए। चिकित्‍सकों, मरीजों और मरीजों के सहयोगियों की सुरक्षा की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित हो। चिकित्‍सा संस्‍थाओं का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में प्रकाश की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था हो। सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्‍त हो और मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी की सम्‍पूर्ण चिकित्‍सा संस्‍था की सुरक्षा के लिए जवाबदेही निर्धारित की जाए।

===============

आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिरों पर वृद्धजनों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य शिविर 5 सितम्‍बर को

नीमच 29 अगस्‍त 2024, जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना ने बताया कि आयुष विभाग व्‍दारा 5 सितम्‍बर 2024 को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक जरावस्‍था जन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन जिले के सभी 9 आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिरों पर ( औषधालय परिसरों में किया जा रहा है।) यह शिविर आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर जमुनिया कलां, चीताखेडा, बेसला, चचौर, ढाकनी, मालाहेडा, थडोद, धामनिया एवं कदवासा में 5 सितम्‍बर को प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। शिविर में अधिकाधिक वृद्धजनों का उपचार कर नि:शुल्‍क औ‍षधी वितरित की जावेगी।

==========================

स्प्रिकंलर से सिंचाई कर लहसुन फसल से कमाया 10 लाख रूपये का मुनाफा

खेती को बनाया लाभ का धंधा किसान रघुवीर ने

नीमच 29 अगस्‍त 2024,नीमच जिला मुख्‍यालय के समीपस्‍थ ग्राम आमलीखेडा के किसान रघुवीर सिह पिता प्‍यारसिह ने स्प्रिंकलर से सिंचाई कर, एक हेक्‍टेयर में लहसुन के उत्‍पादन से, 10 लाख रूपये का मुनाफा कमाकर, खेती को लाभ का धन्‍धा बना दिया है। रघुवीर सिह पिता प्‍यारसिह को स्प्रिंकर, सिंचाई से पानी की बचत भी हुई है। नीमच जिले के ग्राम आमलीखेडा के किसान रघुवीर सिह हमेशा से पारम्‍परिक खेती जैसे गेहूं, चना आदि फसलों की खेती करते थे,जो घाटे का सौदा साबित हो रही थी। अब उनका खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास सफल रहा है।

किसान रघुवीरसिह ने उन्‍नत तरीके अपनाकर खेती को लाभ का सौदा बनाने की ठानी और वर्ष 2022-23 में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से सर्म्‍पक कर, उन्‍होने उद्यानिकी विभाग की पर ड्रोप मोर क्रॉप योजनान्‍तर्गत मिनी स्प्रिंकलर के लिए आवेदन किया और 51 हजार रूपये का अनुदान प्राप्‍त कर एक हेक्‍टेयर में स्प्रिंकलर संयंत्र स्‍थापित किया। स्‍प्रींकलर का एक हेक्‍टेयर भूमि में लहसुन फसल के लिए उपयोग कर पानी की बचत एवं सिंचाई में लगने वाले मजदूर तथा लहसुन फसल में किट की भी रोकथाम हुई। लहसुन अच्‍छी क्‍वालिटी एवं बडे आकार का होकर अधिक मात्रा में उत्‍पादित हुआ। एक हेक्‍टेयर में लहसुन फसल के लिए 3 लाख की लागत आई। उत्‍पादित लगभग 130 क्विंटल लहसुन नीमच मण्‍डी में 10 से 15 हजार रूपये क्विंटल के भाव से विक्रय कर कुल आमदनी 13 लाख रूपये प्राप्‍त हुई। लागत निकाल कर शुद्ध मुनाफा 10 लाख रूपये का हुआ।

किसान रघुवीरसिह अन्‍य कृषकों को भी उन्‍नत तरीके से खेती करने एवं ड्रिप स्प्रिंकलर संयत्र स्‍थापित करने हेतु प्रोत्‍साहित कर रहे है। किसान रघुवीर सिह ने स्‍प्रींकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई कर, कम लागत में अधिक उत्‍पादन प्राप्‍त किए और खेती को लाभ का धंधा बना लिया है।

=================

गोशालाएं प्रति पशु एक हजार रूपये का शुल्‍क लेगी

पशुओं को सडकों पर ना छोडे पशुपालक

नीमच 29 अगस्‍त 2024, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों व्‍दारा सडकों पर से आवारा मवेशियों को हटाकर गौशाला में छोडने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ ने बताया कि न.पा.व्‍दारा विभिन्‍न स्‍थानों से पशुओं को हटाकर वाहनों से गौशालाओं में छोडा जा रहा है। गौशालाओं के व्‍दारा संबंधित पशुपालकों से प्रथम बार एक हजार रूपये प्रतिपशु तथा दूसरी बार दो हजार रूपये प्रति पशु शुल्‍क लिया जावेगा। श्री वशिष्‍ठ ने पशुपालकों से आगृह किया है, कि वे अपने पशुओं को सडकों पर ना छोडे अन्‍यथा न.पा.की टीम व्‍दारा सडकों पर पाये गये पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाएगा। जहां से प्रति पशु एक हजार रूपये का शुल्‍क लेकर ही पशुओं को छोडा जाएगा।

=============================================

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर राशन दुकान का सफलता पूर्वक संचालन कर रही है कृष्‍णा कीर

मनिहारी दुकान संचालित कर लखपति दीदी बनी कृष्‍णा

नीमच 29 अगस्‍त 2024, नीमच जिले के ग्राम फोफलीया में जय भवानी आजीविका स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती कृष्‍णा कीर आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्‍यम से शासकीय उचित मूल्‍य दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रतिदिन सात सौ रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। आज कृष्‍णा की पहचान लखपति दीदी के रूप में हो गई है।

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर कृष्‍णा न केवल शा.उ. मूल्‍य दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि मनिहारी की दुकान भी संचालित कर सालाना 2.52लाख रूपये की आय प्राप्‍त कर लखपति दीदी बन गई है। इस समूह से उसके परिवार की अन्‍य महिलाएं भी जुडी हुई है और वे प्रतिवर्ष 1.22 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। समूह से जुडने से पहले कृष्‍णा गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी। स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती कृष्‍णा कीर की पहचान अब राशन वाली दीदी के रूप में हो गई है।

इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुडकर कृष्‍णा कीर ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। समूह से जुडने के बाद उन्‍होने गांव में अपना पक्‍का मकान बना लिया है। जमीन खरीदी और बाईक भी खरीदी है। उसके बच्‍चे अच्‍छे स्‍कूल में पढाई कर रहे है। स्‍व-सहायता समूह की वजह से कृष्‍णा कीर के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया है। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}