मांगमंदसौर जिलासीतामऊ

आपरेशन के दौरान महिला के पेट में कैंची छोड़ने पर डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सीतामऊ में एसडीएम को दिया ज्ञापन 

सीतामऊ। ओदंबर ब्राह्मण समाज एवं समस्त समाज जनों द्वारा सीतामऊ की महिला श्रीमती सीमा पति निलेश हरगौड के ऑपरेशन के दौरान तत्कालीन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र शामगढ़ में 2014 में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों से पेट में कैंची छोड़ देने की घटना को लेकर ब्राह्मण समाज एवं सकल समाज के तत्वाधान में महाराणा प्रताप लदुना चौराहा पर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग को तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया ।

ओदंबर ब्राह्मण समाज सकल ब्राह्मण समाज एवं सकल समाज कि और से दिए ज्ञापन में कहा गया कि सीतामऊ महिला श्रीमती सीमा पति निलेश हरगौड़ का ऑपरेशन जिले के तत्कालीन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र शामगढ़ में 4/ 12 /2014 को नसबंदी ऑपरेशन किया गया था ।ऑपरेशन के दौरान संबंधित डॉक्टर ने ऑपरेशन में प्रयुक्त कैंची को उनके पेट में छोड़ दिया जब पीड़िता महिला को लगातार 10 वर्षों तक पेट में दर्द होता रहा तो वह जगह-जगह विभिन्न बीमारियों का इलाज करते रहे इसी दौरान वह 30 जुलाई 2024 को प्राथमिक सामुदायिक चिकित्सा केंद्र सीतामऊ में गए जहां पर लगातार पेट दर्द को लेकर बीमारी से डॉक्टर अर्जुन धाकड़ को अवगत कराया तो डॉक्टर ने एक्स-रा बनवाने की बात कही एक्स रा होने के बाद पता चला कि पेट में कैची है उसके बाद डॉक्टर धाकड़ द्वारा मंदसौर शासकीय अस्पताल में रेफर कर दिया परंतु वहां भी इलाज संभव नहीं हुआ और यहां से भी इनको रेफर कर दिया गया। परिवार ने अहमदाबाद जाकर ऑपरेशन करवाया और कैची निकल गई यह परिवार विकास 10 वर्षों से मानसिक शारीरिक और आर्थिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं किसी को लेकर सकल ब्राह्मण समाज ओदंबर ब्राह्मण समाज, सकल समाज जनों में रोज व्याप्त है उक्त परिवार द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन फिर भी किसी ने भी समस्या को ध्यान नहीं दिया।इस संबंध में अखिल भारतीय ओदंबर ब्राह्मण महासंघ इंदौर द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को ईमेल द्वारा सूचित किया गया वह मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया गया है और आडंबर ब्राह्मण महासभा मंदसौर द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय मंदसौर को भी ज्ञापन दिया गया है। आपसे विनम्र आग्रह है कि संबंधीत डॉक्टर और कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें और पीड़ित परिवार को शासन से उचित सहयोग मुआवजा दिलवाने की कृपा करें।

ज्ञापन का वचन ओदंबर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नवीन द्विवेदी द्वारा किया गया इस अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राधेश्याम जोशी गौशाला अध्यक्ष संजय लाला जाट जिला कांग्रेस महामंत्री गोविंद सिंह पवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र व्यास,ओम सिंह भाटी भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा, जियोस अनिल पांडेय, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला अशोक जैन विवेकानंद नरेंद्र दुबे गोविंद सांवरा पोरवाल समाज अध्यक्ष मुकेश कारा मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर कजन काजी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी संग्राम सिंह राठौड़ हितेश राय मालानी भाऊ धर्मेंद्र शर्मा गोविंद परसाई सत्य प्रकाश त्रिवेदी कपिल भार्गव संजय चौहान मुकेश चौरड़िया, कैलाश घटिया काका वैभव जैन राजा अरुण जैन शहनाई विनय राजोरिया राजेंद्र राठौड़ आदर्श मिथुन शर्मा मिथुन शर्मा खेड़ा विवेक सोनगरा सभापति ,श्रीकांत त्रिवेदी, पत्रकार श्याम शर्मा संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया मोहनसिंह भंसाली सुरेश गुप्ता जगदीश चौहान हेमंत जैन भूपेंद्र राजगुरु तरुण घटिया राजेश ओसवाल लखन हरगौड़ लाला राठौर, पाठक अनिल सोनी तेली समाज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राठौर भैरूलाल राठौड़ राधेश्याम द्विवेदी चिकला नंदकिशोर घाटिया सहित बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}