मांगनीमचमध्यप्रदेश

आंगनवाड़ी सहायिका पद पर यह कैसी भर्ती, मासूम बच्चें को लेकर अब कमला लगा रहीं विभागों के चक्कर,कलेक्टर को कर चुकी है शिकायत

/////////////////////////////////////
दस्तावेज शामिल नहीं होने पर रूक्मणी का आवेदन किया था निरस्त,बाद में कैसे मिल गईं नियुक्ति
नीमच। महिला एव बाल विकास विभाग में अमावली जागीर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले चेनपुरा डेम में आंगनवाड़ी केंद्र पर सहायिका पद की भर्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां की कमला पति लखमीचंद्र मीणा मामले में जनसुनवाई में कलेक्टर को कई बार शिकायत कर चुकी हैं,लेकिन अब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं। आवेदन के मुताबिक चेनपुरा डेम के आंगनवाड़ी केंद्र पर सहायिका पद के लिए आवेदन प्रस्तुत करवाए गए थे, जिसमें कमला मीणा ने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किए थे। जिसमें गांव की ही रूक्मणी पति राधेश्याम के द्वारा भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था। आवेदन में बताया गया की परियोजना अधिकारी महिला एव बाल विकास विभाग परियोजना नीमच ग्रामीण द्वारा अनन्तिम सूची जारी की गईं, जिसमें रुकमणी को 5वी की अंकसूची संलग्न नही होने के कारण आवेदन निरस्त किया गया। तथा पूर्णांक व शैक्षणिक योग्यता के कालम में 0लिखा गया था,और आवेदन को निरस्त किया गया था। कमला बाई ने अपनी शिकायत में आगे बताया की परियोजना अधिकारी द्वारा पुनः कुछ समय बाद एक और अनन्तीम सूची जारी की गईं। जिसमें रुकमणी को अंक 50योग देकर सहायिका पद के लिए पात्र कर दिया गया,कमला ने इस प्रक्रिया को गलत बता कर जांच का विषय बताया हैं। कमला ने कहा की वो योग्य हैं,लेकिन योग्यता के आधार पर नियुक्ति नहीं दी गई हैं। कमला मीणा ने मामले की निष्पक्ष जांच कर पात्र व्यक्ति को सहायिका पद पर रखने की मांग की हैं।
इनका कहना–
कैसे क्या नियुक्ति हुई सीडीपीओ के पास रहती हैं,चयन समिति के पास ही रहती हैं। हमें तो आदेश मिलता हैं,जिसके तहत ज्वाइनिंग देते हैं।
-दीपिका मसीह, सेक्टर सुपरवाइजर, कोठडी इस्तमुरार
……….
कोई भी प्रक्रिया गलत नहीं हुई हैं,जिला स्तरीय समिति का निर्देश हैं। पहले अनन्तीम सूची निकलती हैं,अंतिम सूची नहीं निकलती हैं। उसने पांचवी की मार्कशीट प्रस्तुत की,जिसके बाद ज़िला स्तरीय समिति ने मिनीमम अंक देने के आदेश दिए तो कमला पीछे हों गईं।
-पायल पाल, सीडीपीओ,ग्रामीण परियोजना,महिला एव बाल विकास 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}