वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. श्री मरच्या की 81 वीं जयंति पर आयोजित किये सेवा प्रकल्प

((((((((((((((((((())))))))))))))))))))
श्री मरच्या सदैव जरूरतमंदों की मदद के लिये अग्रणी रहते थे
मन्दसौर। श्री मोहनलाल मरच्या हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत थे, हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करने व उनकी मदद करने के लिए अग्रणी रहते थे। आप राष्ट्रीय स्वयं सेवक के वरिष्ठ कार्यकर्ता होकर मीसाबंदी के रूप में संघर्ष किया। आप एक कुशल अधिवक्ता भी रहे। मरच्या परिवार स्व. मरच्या द्वारा प्रदान किये गये आदर्शों पर चलकर सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहा है।
उक्त विचार वक्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं लोकतंत्र सेनानी (मिसाबंदी), म.प्र. स्लेट कर्मकार निधि मण्डल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. श्री मोहनलाल मरच्या की 81वीं जन्म जयंति पर उनकी स्मृति में विभिन्न सेवा प्रकल्पों के दौरान कहे। उपस्थित जनों से श्री मरच्या के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
स्व. श्री मरच्या की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी उत्तर नगर मण्डल द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये गये। इस दौरान विशेष रूप से फूड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर श्री मदनलाल राठौर, नगर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, महामंत्री मयंक मावर, जिला मीडिया सहप्रभारी सुभाष गंगवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, युवा भाजपा नेता राजेश गुर्जर, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरूण भावसार, यशवर्धन गुप्ता एडवोकेट, सुभाष गुप्ता, अजय शर्मा, सुनील योगी, संजय मंगल, अजीजुल्लाह खान, रमेश जोशी, बाबूलाल प्रजापति, राजाराम तंवर, संजय राठौर, अजय पोरवाल, सुरेश जैसवार, अजय मरच्या, बलवीर सोनी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात् श्रीमती राधा मरच्या चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में निराश्रित बालिका गृह अपना घर में बच्चों को भोजन कराया तथा मिठाई तथा फल का वितरण किया। इस अवसर पर अपना घर के संस्थापक अध्यक्ष राव विजयसिंह, देवेन्द्र मरच्या एडवोकेट, केशवराज मरच्या, रमेश जोशी, अर्पित श्रीवास्तव उपस्थित थे।
तत्पश्चात ट्रस्ट द्वारा वात्सल्यधाम में वृद्धजनों को तील गुड़, मिठाई व फल वितरित किये गये। तथा वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वार्ड नं. 38 पार्षद श्रीमती गरिमा भाटी, रामगोपाल कुमावत इंजीनियर, हितेन्द्र भाटी, बलवीर सोनी, विक्षिप्त आश्रम संचालिका अनामिका जैन, वृद्धाश्रम संचालिका श्रीमती बैरागी उपस्थित रहे।
भारतीय विकास परिषद् मंदसौर के तत्वावधान में श्री गोपालकृष्ण गौशाला में गौमाता को गुड़ एवं गोग्रास का आहार कराया गया। इस दौरान परिषद् के प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख देवेन्द्र मरच्या, मंदसौर अध्यक्ष नीतु मेहता, पूर्व अध्यक्ष मनोज मेहता, अजय मरच्या, उपाध्यक्ष मनोज जैन मारूती, सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता, भाजपा नेत्री बिन्दू चन्द्रे, रेशमा शर्मा, पूर्व सचिव अजय शर्मा, पंकज रत्नावत, संजय मंगल, हेमन्त सोनी, बलवीर सोनी, केशवराज मरच्या आदि उपस्थित थे।
अंत में सभी आभार देवेन्द्र मरच्या एडवोकेट ने व्यक्त करते हुए बताया कि पिताश्री मरच्या की स्मृति में हर वर्ष अनेक सेवा प्रकल्प किये जाते है।