महिला सशक्तिकरण कि मिशाल बनेगा शामगढ़ नपं, श्रीमती कृष्णा फरक्या पेश करेगी बजट

महिला सशक्तिकरण कि मिशाल बनेगा शामगढ़ नपं, श्रीमती कृष्णा फरक्या पेश करेगी बजट
शामगढ़।भारतीय जनता पार्टी के महिला सशक्तिकरण की विचारधारा पर शामगढ़ नगर पालिका पूरी तरह कसौटी पर उतरती हैँ यहाँ नपा अध्यक्षा भी महिला हैँ और उपध्यक्षा भी महिला हैँ और महिला अध्यक्षा श्रीमती कविता जी नरेंद्र कुमार यादव के द्वारा कराये विकास कार्यों से कोई भी अछूता नहीं हैं और तो और यहां सभापति भी महिला ही हैँ और शामगढ़ मे महिला सशक्तिकरण का इससे बड़ा प्रमाण और कुछ नहीं हो सकता कि कल परिषद का बजट भी महिला सभापति श्रीमती कृष्णा नवीन फरक्या द्वारा पेश किया जाएगा।
नगर परिषद शामगढ़ का बजट कल होगा पारित
वित्त एवं राजस्व सभापति कृष्णा नवीन फ़रक्या करेगी बैठक में कल दोपहर 1 बजे होगी बैठक जिसमें बजट पेश करेगी।संभवत शामगढ़ नगर परिषद के इतिहास में पहली बार पोरवाल महिला कृष्णा फरक्या करेगी बजट पेश