दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया
नीमच जिले के मनासा तहसील के बरडिया में चैत्र नवरात्री में श्री खाकर बावजी के देवरे पर खेड़ा देवताओं के निमित्त अखण्ड ज्योत जलाकर एवं ज्वारे (वाड़ी )बो कर नवरात्री का शुभारंभ किया गया। जो नो दिनों तक पुजा अर्चना एवं धुप हवन किया गया है। नोवे दिन हवन पुजन कर (वाड़ी) उठाई गई। जिसमें पुरे गांव के खेड़ा के देवताओं के
सिंदूर एवं पुजन किया गया।साथ ही जिन जिन देवताओं के पंडे हैं उनको पवन आता है ,उनको ढोल नगारा के साथ पुरे गांव में (निशान उर्फ नेजा) के साथ जलसा निकाला गया। सभी देवों की पाती सरवर किनारे ला कर जल में पाती प्रवेश की गई। साथ ही पवन वाले दुधाखेड़ी माता जी के पंडे द्वारा छः महीने की भविष्यवाणी की गई। जिसमें आधा आषाढ़ में बरसात (वावण) होना बताया।सावन माह के बाद में कुवा बावड़ी लबालब भर जायेगा। साथ ही सभी फसलें अच्छी होगी। इस वर्ष अत्याचार बहुत होगा पर उससे बचने के लिए घास भेरु जी के हवन अभिषेक जरुर कराने को कहा गया।