लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रों ने मनाया अनुभूति 2024, कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर किया पारिवारिक मिलन कार्यक्रम

नाहरगढ़:- जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर की वर्ष 2003-06 बेच के पूर्व छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुभूति 2024 के माध्यम से अपनी शिक्षा के 18 वर्ष बाद पारिवारिक मिलन समारोह रखा गया!
इस अवसर पर लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने 2006 में लॉ पूर्ण करने के 18 वर्षो बाद पारिवारिक मिलन के लिए प्रथम प्रयास किया इस दौरान विधि महाविद्यालय परिसर में अपने पढ़ाई के दिनों क़ो याद करते हुवे वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया साथजी उसके पश्चात सभी ने अपने परिवार सहित बच्चो, महिलाओ व कपल गेम आयोजित कर इन 18 वर्षो व कॉलेज के दिनों क़ो याद करते हुवे गीत, संगीत व अपने विचारों का आदान प्रदान कर सुखद अनुभूति की, इस अवसर पर सभी ने सामूहिक स्नेह भोज का लाभ भी लिया व आगामी आयोजन करने पर चर्चा हुई!