लंबित आर.आर.सी. प्रकारणों में मुद्रांक शुल्क जमा न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की वारण्ट जारी : जिला पंजीयक

लंबित आर.आर.सी. प्रकारणों में मुद्रांक शुल्क जमा न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की वारण्ट जारी : जिला पंजीयक
मंदसौर 24 जुलाई 25/ जिला पंजीयक अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश भु-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 146 एवं 147 के अधिन बकायादारों द्वारा कार्यालय में लंबीत आर.आर.सी. प्रकारणों में मुद्रांक शुल्क जमा न कराये जाने वालों के विरूद्ध मांगपत्र/ कुर्की वारण्ट जारी जारी किये गए।
इन बकायेदारों में नरेन्द्रकुमार जैन पिता पूरालाल जैन निवासी सदर बाजार सुवासरा मंडी तह सुवासरा जिला मंदसौर, रजनीश पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हागढ़ हाल मुकाम भगवती टाउनशिप नाहरगढ़, फय्याज मोहम्मद पिता युनुस मोहम्मद मुसलमान निवासी चमारी मोहल्ला नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कैलाशचन्द्र राठोर पिता हीरालाल राठोर निवासी बारी दरवाजा नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कमलेश कछाल पिता शिवनारायण कछाल निवासी चचोर तह मनासा हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, अर्जुन पाटीदार पिता भुवानीशंकर पाटीदार निवासी पिपलिया रतन तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, रामप्रसाद पाटीदार पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी मगराना तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, सूरजमल चौधरी पिता कन्हैयालाल चौधरी निवासी रायसिंह पिपलिया तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ, राकेश गहलोत पिता सत्यनारायण गहलोत निवासी हाटपुरा मोहल्ला नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, अशोक कुमार माली पिता भंवरलाल माली निवासी नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कमलाशंकर धाकड़ पिता बाबुलाल धाकड़ निवासी रायसिंह पिपलिया तह मल्हारगढ़ हाल मुकाम माँ भगवती टाउनशिप नाहरगढ़ तह सीतामऊ जिला मंदसौर, कँवरलाल चमार पिता नारायण चमार निवासी ढाबा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर, विक्रमसिंह, देवीसिंह पुत्रगण इन्दरसिंह सौंधिया राजपूत निवासी नौगनी तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर, आर्केडिया बिल्डर्स एंड डेवलोपर्स द्वारा भागीदार इन्दरमल पिता नन्दराम हलकारा हाल मुकाम हलकारा गली खानपुरा मंदसौर, राजेंद्रकुमार भंडारी पिता भंवरसिंह भंडारी निवासी शीतलामाता मार्ग भानपुरा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर, जीवन पाटीदार पिता धनसुख पाटीदार निवासी अरनोदा तहसील निम्बाखेडा जिला चित्तोड़गढ़ राजस्थान, दीपक पाटीदार पिता भुवानीराम पाटीदार निवासी गरोठ तहसील गरोठ जिला मंदसौरआदि यदि बकायादारों द्वारा निश्चित दिवस के अन्दर राशि मय-आदेशिका शुल्क सहित नही चुकाई तो बकायादारों के विरूद्ध बकाया रकमों की वसुलि के लिए विधि अनुसार कार्यवाही की जायेगी। एवं चल-अचल संपत्ति कुर्की के पश्चात निलामी कर बकाया मुद्रांक शुल्क की राशि वसुल की जायेगी।