नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला ने नागरिकों से भू स्वामी संबधित ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाने कि अपील की

नप.कार्यालय में कार्यालय आकर ई- केवाईसी करवा सकते हैं
सीतामऊ -नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने नगर क्षेत्र के समस्त नागरिकगणों से आग्रह अपील करते हुए कहा की केंद्र एवम राज्य शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए नगर क्षेत्र के समस्त खाताधारक,भूस्वामी, प्लांट- भूखण्ड धारक,मकान मालिक, जिनका नाम खसरा अभिलेख में दर्ज है उनको अपने-अपने भूखंडों व कृषि भूमियों को समग्र आईडी व आधार कार्ड से ई- केवाईसी करवाना अति आवश्यक है आप सभी अपने नजदीकी आनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपनी अपनी कृषि भूमियों भूखंडों प्लांट व मकान की ई- केवाईसी अवश्य कराएं और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके, एवम दस्तावेज संबंधित होने वाली असुविधा से भी बच सके,
सीतामऊ नगर परिषद द्वारा भी विशेष अभियान अंतर्गत, डेस्क लगाकर ई- केवाईसी नप.कार्यालय में कार्यालय समय पर आकर ई- केवाईसी करवा सकते हैं,आवश्यक दस्तावेज- खसरा नकल, आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, अनिवार्य रूप से साथ लाए, एवं एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भी आप ऑनलाइन ई- केवाईसी कर सकते हैं। अतः नगर क्षेत्र के समस्त नागरिकों से आग्रह है की जल्द से जल्द ई- केवाईसी अवश्य कराएं एवं केंद्र एवम राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेवे।