आत्मबल मजबूत हो तो दिव्यांगता बाधक नहीं बनती- श्री राठौर

दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं लाभ मिले ऐसे प्रयास करें- श्री पाण्डेय
सक्षम ने दिव्यांग छात्रावास में मनाया रक्षाबंधन एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
मन्दसौर। सक्षम मालवा प्रांत मंदसौर जिले के द्वारा दिव्यांग छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन एवं कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। लगभग 15 दिव्यांग बच्चों के साथ जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, सक्षम प्रांत सचिव श्री रविन्द्र पाण्डेय, भारतीय शिक्षण मंडल के श्री श्याम देशमुख, सक्षम मंदसौर जिला अध्यक्ष अलका अग्रवाल, सचिव निवेदिता नाहर, कोषाध्यक्ष कृष्णगोपाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुनीता गोधा, पुष्कर, उमेश, शेखर, रामदयाल, विकास, परमेश्वर, सूरज, बबलू, मेहरबान, निधि, विनीता एवं विद्यालय के स्टाफ रजनी सिसोदिया ज्योति पालडिया आदि दिव्यांग छात्रावास के छात्र छात्राओं को रक्षा सूत्र बांधा एवं मिठाई खिलाई ओर आशीर्वाद दिया।
बच्चों को आशीर्वचन देते हुए मदनलाल राठौड़ ने कहा कि व्यक्ति का आत्मबल मजबूत होता है और वह अपना कर्म करता रहता है तो दिव्यांगता समुचित विकास में बाधक नहीं है।
सक्षम के रविन्द्र पाण्डेय ने नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक संपूर्ण क्षेत्र में मनाये जाने का आव्हान किया। आपने कहा कि नेत्रदान के क्षेत्र में फैली भ्रांतियो को दूर करने की आवश्यकता है। एक व्यक्ति नेत्रदान से दो लोगों को नेत्र ज्योति रोशनी प्रदान कर सकता है। आपने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ भी सभी दिव्यागजनांे को मिले ऐसा सभी को प्रयास करना चाहिए। वर्तमान में दिव्यांगों के लिए शासकीय नौकरियों की विज्ञप्तियां बड़े पेमाने पर निकाली जारही है जिसका लाभ दिव्यांगों को लेना चाहिए । अंत में सभी ने नेत्रदान का संकल्प लिया ।