रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 02 जनवरी 2023 सोमवार

=================================

मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश, कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए

रतलाम ।समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ-साथ ड्रग इंस्पेक्टर नापतौल इंस्पेक्टर तथा खाद्य विभाग को भी संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई अंजाम देने के निर्देश बैठक में दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदारों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा करते हुए नायब तहसीलदार जावरा श्री नवीन गर्ग एवं नामली नायब तहसीलदार श्री बी.एस. ठाकुर द्वारा शिकायत निराकरण नहीं करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको शोकाज नोटिस जारी करने तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की भर्ती की जिनके विभाग की शिकायतों में वृद्धि होती जा रही है, कलेक्टर ने 10 जनवरी तक निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार तथा वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई।

3 जनवरी को मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग की रतलाम बैठक के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए। सभी नगरपालिका अधिकारियों तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैठक में प्रवासी श्रमिकों को लेकर आने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सीमांकन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले की स्थिति सीमांकन में अच्छी है, इस माह 2400 प्रकरणों का निराकरण किया जाना है जो आगामी तीन दिन में किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सांची दुग्ध संघ के मिल्क पार्लर लगाने के लिए शहर में 10 स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं।

===============

ग्राम धराड को मिली 6 करोड 18 लाख की रेट्रोफिटिंग नल जल योजना की सौगात

सांसद श्री डामोर द्वारा धराड सहित अन्य ग्रामों में नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया

रतलाम । जल जीवन मिशन के तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धराड को 6 करोड 18 लाख रुपए की लागत की नल जल योजना की सौगात मिली है। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने सोमवार को धराड में उक्त योजना का भूमिपूजन किया।

इसके अलावा सांसद द्वारा ग्राम सनावदा में 53 लाख 16 हजार रुपए लागत की नल जल योजना तथा ग्राम चीतावद में 5 लाख रुपए लागत के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजेंद्रसिंह लूनेरा, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, पूर्व कृषि आयोग अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री शांतिलाल पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईडा, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शकुंतला, धराड सरपंच श्रीमती विजयकुंवर, श्री आनंदीलाल राठौड, जिला पंचायत सदस्य श्री नाथुलाल गामड, अनुविभागीय विभागीय अधिकारी कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी.के. गोगादे, एसडीओ श्री एस.के. मईडा, श्री आशीष धाकड, श्री एन.एस. चौहान तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नल जल योजना के माध्यम से माता, बहनें एवं बेटियों का सम्मान बढाया है। केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा उज्जवला योजना, पी.एम. आवास योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से अनेकानेक सौगातें आम जनता को दी जा रही है। उन्होने पेसा एक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है जिससे वे आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए अपने स्तर पर मजबूत फैसले ले सकते है। सांसद ने ग्राम सनावदा में पी.एम. आवास योजना का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।

विधायक श्री मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र को करोडों रुपए लागत की नल जल योजनाओं की सौगात दी जा रही है। इससे माता, बहनों की परेशानी खासतौर पर दूर हो जाएगी, जल समस्या समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणजनों के चेहरों पर खुशहाली आएगी। इस अवसर श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री आनन्दीलाल राठौड ने भी सम्बोधित किया। प्रारम्भ में एसडीओ श्री सुनील मईडा ने नल जल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला जल सलाहकार श्री आनन्द व्यास ने भी नल जल योजना एवं कनेक्शन हेतु सहमति पत्र के बारे में अवगत कराया।

================

सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का 3 जनवरी को भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम । सांसद श्री गुमानसिंह डामोर 3 जनवरी को रतलाम से प्रातः 8.30 बजे सैलाना विकासखण्ड के ग्राम उण्डेर के लिये प्रस्थित होगें। प्रातः 9.00 बजे उण्डेर में जल मिशन योजनान्तर्गत 66.90 लाख रुपए लागत की नलजल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें। प्रातः 10.00 बजे ग्राम भूराघाटी बडी खूर्द में जल जीवन मिशन योजना की 39.35 लाख रुपए लागत की नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 11.00 बजे बंजला चावडाखेडी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 71.90 लाख रुपए लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन करेंगे। 11.30 बजे ग्राम मकोडिया रूण्डी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 45.35 रुपए लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होगें।

श्री डामोर दोपहर 12.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भूमिपूजन कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। 2.00 बजे ग्राम बावडी में 49.14 लाख रुपए लागत के उपस्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन, दोपहर 3.00 बजे तहसील रावटी के ग्राम उमर में 15.00 लाख रुपए की लागत के नवीन पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेगें। श्री डामोर दोपहर 3.30 बजे ग्राम तम्बोलिया में 227.15 लाख रुपए लागत के तम्बोलिया से उमरबट्टा मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम तथा 4.30 बजे ग्राम मोतिया कोटडा में 157.47 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले कोटडा-मोतिया कोटडा मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। सायं 5.30 बजे ग्राम डाबडी में नवीन तालाब निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेगें। सायं 6.00 बजे ग्रामडाबडी से झाबुआ के लिये प्रस्थान करेंगे।

=============

कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए दल रवाना

रतलाम ।सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंसन ’आत्मा’ योजनान्तर्गत संचालनालय किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले के समस्त विकासखण्डों के 45 कृषकों का दल राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए रवाना हुआ। दल द्वारा 2 से 6 जनवरी तक भ्रमण किया जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा।

कृषक दल श्री केवल्यस्वरूप स्वामी निलकण्ठ धाम पोईचा में प्राकृतिक खेती पद्धति पर प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। साथ ही प्राकृतिक खेती मॉडल फार्म, गौशाला युनिट, वर्मी युनिट एवं उद्यानिकी फसलों, फलों, फूलो एवं औषधि फसलों की खेती की तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा। कृषक दल अध्ययन, भ्रमण कर नवीन तकनीकी से अवगत होंगे। जिले में अपने खेतों पर शत्-प्रतिशत जैविक खेती अपनाने की दिशा में पहल की गई एवं जैविक खेती अपनाने के अग्रेषित कृषकों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। कृषक दल कृषि विज्ञान केन्द्र दाहोद, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान संस्थान वेजलपुर गोधरा तथा कृषि विश्व विद्यालय आनंद (गुजरात) में अध्ययन भ्रमण सह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

=================

आवेदकों को अनावश्यक रूप से जिला स्तरीय जनसुनवाई में  आने की आवश्यकता नहीं हो, एसडीएम सुनिश्चित करें

रतलाम । कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि अपने अनुभाग स्तर पर जनसुनवाई व्यवस्था को प्रभावी बनाएं। आवेदक को अनावश्यक रूप से जिला मुख्यालय जनसुनवाई में समस्या के निराकरण के लिए नहीं आना पड़े। कलेक्टर ने सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई के लिए आने में आमजन का ना केवल समय नष्ट होता है बल्कि उनको अनावश्यक रूप से आवागमन खर्च भी वहन करना पड़ता है। कलेक्टर नें एसडीएम के साथ-साथ सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा अन्य सभी विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने विकासखंड में आवेदक की समस्या का हल सुनिश्चित करें, अपनी जनसुनवाई को प्रभावी बनाएं।

============

13 जनवरी को होगा राज्य-स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम

रतलाम । युवा समागम कार्यक्रम 13 जनवरी के साथ ही रोजगार दिवस कार्यक्रम भी सम्मिलित रूप से किया जायेगा। भोपाल में प्रस्तावित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे।

सचिव, एमएसएमई श्री पी.नरहरि ने विभागीय अधिकारियों और सभी कलेक्टर को तद अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जंयती पर 12 एवं 13 जनवरी 2023 को “युवा संवाद एवं युवा समागम” कार्यक्रम किया जा रहा है। श्री नरहरि ने बताया कि युवा समागम के दूसरे दिन 13 जनवरी को रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्मिलित रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए रोजगार दिवस कार्यक्रमों की तरह ही यह कार्यक्रम संपादित किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से युवा वर्ग के हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृति/वितरण-पत्र दिये जायेंगे। साथ ही स्व-रोजगार योजनाओं की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।

==============

प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम । म.प्र. राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके तथा सदस्य श्री विनोद रिछारिया 3 जनवरी को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3.00 बजे प्रवासी श्रमिकों से संवाद के उद्देश्य से विभिन्न श्रमिक संघों की बैठक लेगे। उनका रात्रि विश्राम रतलाम में रहेगा।

=============

मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस

रतलाम । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपनिर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) के सम्बन्ध में जिन पंचायतों में 5 जनवरी को निर्वाचन होना है, उक्त दिनांक के 49 घंटे पूर्व याने दिनांक 3 जनवरी दोपहर 3.00 बजे से 5 जनवरी मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक रतलाम एवं जावरा अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की भौगोलिक सीमा तथा इन ग्राम पंचायतों की भौगोलिक सीमा से पांच किलोमीटर की परिधि में शुष्क अवधि (दिवस) घोषित किया गया है।

जारी आदेशानुसार शुष्क दिवस पर उक्त मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्ण रुप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय आदि नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी न हो, इस हेतु आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूर्ण चौकसी एवं निगरानी रखी जाएगी।

जिन पंचायतों की सीमा से पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित दुकानें मोरवनी, सेजावता, डोसीगांव, अमलेटा, नामली क्र. 1, नामली क्र. 2, बांगरोद, धामनोद, असावती, माण्डवी, भीमाखेडी, नीमचौक जावरा, रतलामी गेट जावरा, सिंदुरकिया, हाटपिपल्या, नदी पुल जावरा, औद्योगिक क्षेत्र जावरा, चौपाटी जावरा क्र. 1, चौपाटी जावरा क्र. 2 तथा मुण्डलाराम की मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।

================

निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को

रतलाम । निर्वाचक एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्र 220 रतलाम सिटी में भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार 5 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। समस्त बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर अपने मतदान केन्द्र की सूची का वाचन करेंगे। वाचन के दौरान नए नाम, जोडे गए व्यक्तियों की जानकारी, निरसित व्यक्तियों की जानकारी, जिनके नाम संशोधित किए गए हैं, उनकी जानकारी से सर्वसंबंधितों को अवगत कराएंगे।

============

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में योगदान देने वाले होंगे पुरस्कृत

रतलाम ।उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, व्यक्तियों को राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि इस हेतु स्वैच्छिक उपभोक्ता, व्यक्ति जो विशेष रुप से उपभोक्ता हित संरक्षण के सम्बन्ध में संलग्न हो, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन आगामी 13 जनवरी तक कार्यालयीन समय में कलेक्टर (खाद्य) शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2022 में 1 जनवरी से 31 दिसम्बर के दौरान प्रत्येक माह में की गई गतिविधियों का सप्रमाण विस्तृत विवरण प्रस्तुत करना होगा। 1 जनवरी 22 से पूर्व किए गए कार्य मान्य नहीं होंगे। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय (खाद्य) शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}