*********************
मंदसौर। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने ग्राम बड़वन, रातीखेड़ी,कुचडोद, सीहोर, लाऊखेड़ी, अरनिया गुर्जर, रानाखेड़ी, रिंडा आदि ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अरविंद केजरीवाल की नीतियों के बारे में जानकारियां दी एवं चौराहों आदि पर नारेबाजी कर आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणामों के लिए गतिविधियां कर, कार्यकर्ता जोड़े गए। जनसंपर्क में जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सूर्यवंशी, यूथविंग जिलाअध्यक्ष अरुण परमार, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भैसावल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, आईटीसेल मल्हारगढ़ विधानसभा सुनील मौर्य, रामविलास धाकड़ ,गोपाल धाकड़ एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।