मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 दिसम्बर 2023

///////////////////////////////////

जिला स्तरीय जनसुनवाई कल गरोठ में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न करें

मंदसौर 11 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एवं आरओ बैठक सुशासन भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने गरोठ एसडीएम एवं सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई गरोठ मुख्यालय पर आयोजित होगी। जनसुनवाई सुबह 11 बजे शुरू होगी। जो की दोपहर 1 बजे तक चलेगी। उक्त जनसुनवाई में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा। सभी एसडीएम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की रेलवे दोहरीकरण के अंतर्गत जिस भी भूमि का सीमांकन किया जाना है यह कार्य जल्दी पूर्ण करें। अवैध अतिक्रमण हटवाने, लंबित सीमांकन के मामले का तुरंत निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग फीवर क्लिनिक को एक्टिव करें। कृषि विभाग इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि, जिले में खाद की कमी न हो। खाद के संबंध में रिपोर्ट प्रतिदिन भेजें। सभी एसडीएम जनसुनवाई के प्रकरण, सीएम किसान कल्याण योजना के आवेदन, आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरण के मामलों का तुरंत निराकरण करें। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समरी रिवीजन का कार्य प्रारंभ करें। बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।

====================

विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 11 दिसंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया गयाकि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्‍ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्‍य आदर्श आवासीयविद्यालय, कन्‍या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में प्रवेशके लिये प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर में सम्‍पर्क कर कसते है।

=================

जिले में हर बच्चा निपुण अभियान की तैयारियां प्रारंभ

मंदसौर 11 दिसंबर 23/ जिला परियोजना समन्‍वयक श्री लोकेन्‍द्र डाबी ने बताया कि जिले में हरबच्‍चा निपुण अभियान की तैयारियां प्रारंभ हो गयी है। बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान को बच्चों द्वारा समझके साथ पढ़ने और आधारभूत गणितीय संक्रियाओं ( जैसे – गिनना, स्थानियमान, जोड़, और घटाव) को हल करनेके कौशल के रूप में परिभाषित किया गया है। बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान प्रारंभिक कक्षाओं (1 से 3) केसाथ ही आगे की स्कूली शिक्षा और आजीवन सीखने हेतु एक आवश्यक और अनिवार्य आधार है। नई शिक्षा नीति2020 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 तक के सभी बच्चों द्वारा बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञानहासिल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास करने कीआवश्यकता है। निपुण भारत अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक बच्चे को कक्षा एवम् आयुअनुरूप दक्षताएं पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करना है। उक्त कार्य हेतु आवश्यक है की बच्चों के उपलब्धि स्तर कानिरंतर परीक्षण करते हुए उनके समाधान हेतु उचित प्रयास किया जाए। निपुण भारत के लक्ष्यों की प्रगति परनजर रखने व आवश्यक सुधार करने के उद्देश्य से राज्य द्वारा "हर बच्चा निपुण" अभियान की शुरुआत की जा रहीहै। अभियान के अंतर्गत निपुण शाला, निपुण विकासखंड व निपुण जिला बनाने का समयबद्ध लक्ष्य रखा गया है।आगामी आकलन जिले के विद्यालयों में माह जनवरी 2024 में किया जाएगा जिसमें कक्षा 2 में पढ़ रहे निपुणविद्यार्थियों की संख्या (80%) के आधार पर जिले को निपुण घोषित किया जाएगा। इस अभियान में सक्रियजनभागीदारी की आवश्यकता है।

==================

आर्ट ऑफ लिविंग का मंदसौर में 13 दिसम्बर को नाड़ी परीक्षण शिविर

मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर 13 दिसम्बर, बुधवार को डिवाइन शॉप, प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9.30 से दोप. 1 बजे व दोप. 3 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9406671424 एवं 9827280005 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

==================

50 नौनिहालों को ठंड से बचाव हेतु वुलेन कैप प्रदान की

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा शीत ऋतु में निरंतर ऊनी वस्त्र वितरण  का कार्य जारी है। इसी कड़ी में स्थानीय संस्कार केन्द्र में क्लब सदस्या सीमा जैन के सहयोग से बच्चों को 50 वुलैन कैप प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि ठंड का असर नौनिहालों पर ज्यादा होता है। बच्चे अक्सर सुबह स्कूल जाते है ऐसे में ठिठूरन से बचाव हेतु क्लब द्वारा दी गई वुलैन कैप बच्चों को ठंड व बीमारी से दूर रखने में सहायक होगी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्षा श्रीमती चेलावत ने कहा कि लायंस डायनेमिक क्लब जरूरतमंदों तक  निरंतर मदद का हाथ बढ़ाने हेतु कार्य कर रहा है। इस ठंड के दौरान ऊनी वस्त्र व कम्बल वितरण का कार्य दानदाताओं के सहयोग से किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्कार केंद्र संचालक अलका अग्रवाल, निवेदिता नाहर, क्लब सदस्या नंदा मेहता, चंद्रकांता पौराणिक, सीमा जैन, नीता छापरवाल, नीता सोलंकी, पूजा गांधी  आदि उपस्थित थे। आभार निवेदिता नाहर ने माना।

=======================

नपा लोक अदालत में 47 लाख 16 हजार रू से अधिक की वसुली हुई
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा दिनांक 9 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । इस लोक अदालत में 47 लाख 16 हजार 45 रू की आय प्राप्त हुई। नपा परिसर में आयोजित इस लोक अदालत ने कुल 671 प्रकरण रखे गये जिससे 355 प्रकरण सम्पत्तिकर व 316 प्रकरण जलकर वसुली के मजुंर किये गये ।इन प्रकरणो में 33 लाख 97 हजार 281 रू की राशि सम्पत्तिकर की व 13 लाख 18 हजार 764 रू की राशि जलकर की प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 47 लाख 16 हजार 45 रू की राशि प्राप्त हुई। लोक अदालत की व्यवस्थाओ में नागरिको की किसी भी प्रकार की परेशानी नही आये इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने लोक अदालत का भी निरीक्षण किया और नपा के कर्मचारियो को वसुली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

========================

चिकित्सा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत जैएसजी मेन मंदसौर द्वारा संचेती परिवार के सहयोग से महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में 3 लाख 50 हजार रू. का फर्नीचर प्रदान किया

मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मैन मंदसौर अपने इस वर्ष के कर्तव्य वर्ष के तहत ग्रुप के तत्वावधान में दानदाता संचेती परिवार की मातुश्री श्रीमती कंचनबाई संचेती एवं गोपालकृष्ण गौशाला के पूर्व अध्यक्ष एवं जैन सोश्यल ग्रुप  मेन के वरिष्ठ सदस्य स्व. श्री अनिल संचेती की स्मृति में संचेती परिवार ने महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा को 36 रिवाल्विंग कुर्सियां, चिकित्सक परामर्श टेबले, फर्नीचर तथा बड़ा ग्लो साईन बोर्ड प्रदान किया। जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में लगभग तीन लाख पचास हजार रू. का फर्नीचर अनिल संचेती की जन्म जयंती पर दिया गया।
जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने बताया कि संचेती परिवार महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा का आधार स्तम्भ है। महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में जेएसजी मेन द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाते रहे है लेकिन यहां संसाधनों की जरूरत महसूस होने पर जेएसजी मेेन द्वारा इस संबंध में संचेती परिवार को अवगत कराया जिस पर संचेती परिवार ने लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये. का फर्नीचर प्रदान किये। आपने कहा कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में मंदसौर जिले का सबसे किफायती तीन सौ रूपये में डायलिसिस हो रहा है। चार मशीनों के माध्यम से प्रतिदिन 12 रोगी इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे है। संचेती परिवार द्वारा जैन सोश्यल ग्रुप मेन को कई सेवा प्रकल्पों में सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसी कड़ी में जैन सोश्यल ग्रुप के माध्यम से यह फर्नीचर प्रदान किया जिसके लिये संचेती परिवार का ग्रुप परिवार बहुत-बहुत साधुवाद देता है।
जेएसजी संरक्षक श्री विजय सुराणा ने कहा कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र दलौदा क्षेत्र के पचास से अधिक ग्रामों के रोगियों की त्वरित चिकित्सा सेवा में अग्रणी है। चिकित्सक डॉ. फैयाज हुसैन ने कहा कि अस्पताल में रोगियों का नियमित परीक्षण व ऑपरेशन किए जा रहे है।
बड़े साथ ओसवाल समाज मंदसौर के कोषाध्यक्ष श्री राजेश संचेती ने बताया कि महावीर स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र ही पांचवी डायलिसीस मशीन स्थापित होगी। प्रारंभ में जेएसजी द्वारा दानदाता परिवार के श्री संजय संचेती, अभय संचेती, चिराग संचेती, भाविक व प्रांजल संचेती का बहुमान किया गया।
अतिथि स्वागत ग्रुप संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजीत बंडी, अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अरूण जैन, संजय डोसी, दिनेश मेहता,  राकेश चौधरी, विपुल मेहता आदि ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार श्री वैभव दुग्गड़ ने माना।

=================

सावधानी व सुरक्षा ही एड्स से बचाव का तरीका
विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के तहत जावरा-नयागांव टोल नाके पर आयोजित जागरूकता संदेश कार्यक्रम में सांसद श्री गुप्ता ने की सहभागिता

मन्दसौर। संस्था एडवांस इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सोसायटी ( लिंक वर्कर स्कीम)  मंदसौर-रतलाम द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में जावरा नयागांव टोल नाके पर  एचआईवी पर जागरूकता संदेश कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान सांसद श्री गुप्ता ने संस्था के कार्यों की सराहना की तथा लोगों को एड्स से बचाव हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया तथा  रंगोली द्वारा रेड रिबन बनाया गया। संस्था सदस्यों ने बताया कि सावधानी व सुरक्षा ही एड्स से बचाव का तरीका है। जिस प्रकार यह रोग फैलने के मुख्य चार कारण है उसी प्रकार सुरक्षित रहने के भी चार कारण है।
कार्यक्रम में टोल कम्पनी के जनरल मैनेजर आर.एल. मेघवाल ,थड़ोद उपसरपंच संजय सिंह चुंडावत, पंच वर्षा चुंडावत, जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर राजेश रजक, जिला आईसीटीसी काउंसलर दीप्ति साहू, संस्था संचालक लोकेंद्रसिंह तोमर, जिला समन्वयक श्रीमती सोनू पालीवाल व संस्था से राहुल चौहान, सपना चौहान, मेघा, कृष्णपाल सिंह, महेंद्रसिंह विक्की, नवीन, युवराज, अजीत, धर्मेंद्र, सुप्रीत, विकास आकाश, निकेश, अक्षय, शंकर, मोनु ने सहभागिता की । आभार राम पाटीदार ने किया।
================
मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ आविष्कार भाषा है
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को तमील कवि सुब्रम्हण्यम भारतीजी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया।, जिसमंे सेल्फी पाईंट ‘‘मेरी मातृभाषा मेरा हस्ताक्षर’’ कार्यक्रम में व्याख्यान एवं काव्य पाठ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने मेरी मातृभाषा मेरे हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हिन्दी में हस्ताक्षर कर किया। आपने उद्बोधन में भाषाओं के महत्व को रेखांकित करते हुऐं सभी भाषाओं का सम्मान करने का आव्हान किया।
हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जे.एल. आर्य ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भारतीय भाषाओं की विविधता से परिचित होना चाहिए। भारत को एकता के सूत्र में बांधने की भूमिका पर भी आपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य वक्ता डॉ. आर.के. सोहोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुऐं कहा कि मनुष्य द्वारा अभी तक जितने आविष्कार किये गये उसमें सर्वश्रेष्ठ अविष्कार भाषा है। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहियें। देवनागरी लिपि में ध्वनियों का सही लेखन किया गया जा सकता।
कार्यक्रम के अंत में काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थी पूजा पाटीदार, तुलसी धनगर, लखन माली, देवांषु नलवाया, अभिषेक चौहान तथा मोहित गोस्वामी ने काव्य पाठ किया। प्रो. संतोष शर्मा ने बिजली पर स्वरचित कविता सुनाई तथा प्रो. गजेन्द्र आर्य ने भीली भाषा का स्वरचित गीत सुनाया। इस अवसर पर डॉ. वी.पी. तिवारी, डॉ. टी.के. झाला, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. राजेष सकवार, प्रो. दषरथ आर्य, डॉ. प्रेरणा मित्रा, प्रो. गौरा मुवेल, प्रो. गजेन्द्र आर्य, डॉ. ज्योति डोसी, प्रो. वर्दीचंद राठौ, डॉ. नेहा दीक्षित, प्रो. दिप्ती शक्तावत, प्रो. द्युति मिश्रा आदि प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों ने हिन्दी मे हस्ताक्षर कर सेल्फी पाईंट पर सेल्फी ली। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आभा मेघवाल ने किया। अंत में आभार डॉ. वीणासिंह ने मानते हुऐं कहा कि हमारी उन्नति भारतीय भाषाओं के द्वारा ही संभव है।
==============

चातुर्मास कलश निष्ठापन व पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम सम्पन्न

मन्दसौर। चन्द्रप्रभु जिनालय नाकोड़ा नगर मंदसौर में दिगम्बर मुनि 108 श्री सुखसागरजी महाराज, मुनि 108 श्री शुद्धसागरजी महाराज, आर्यिका 105 शुद्धमति माताजी, शुल्लिका 105 संदेशमति माताजी का चातुर्मास कलश निष्ठापन व पिच्छी परिवर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम परम तपस्वी सम्राट 108 श्री सन्मतिसागरजी गुरूदेव का चित्र अनावरण व दीप प्रज्जवलन हुआ। मुनिद्वय का पद पक्षालन, शास्त्र भेंट व गुरू वन्दना का कार्यक्रम हुआ। मंगल गीत पर रिषिका मेहता व आंचल जैन ने नृत्य करते हुए गुरू वंदना प्रस्तुत की। माताजीद्वय को वस्त्र भेंट किये गये।
शांतिनाथ प्रतापगढ़ से पधारे ब्रह्मचारी श्री विनय भैया व उनके गुरूकुल के 50 बच्चों ने शानदार गुरू स्तुति का कार्यक्रम दिया। पं. श्री विजयकुमारजी गांधी ने गुरू पूजन सम्पन्न कराई।
चातुर्मास मुख्य कलश के लाभार्थी श्रीमती किरण मनोज इंदौर (डॉ. एस.एम. जैन की पुत्री व दामाद) थे। आचार्य कलश के लाभार्थी पवन कुमार मालाजी इंदौर, श्रीमती किरण बाला नन्दकिशोर अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा राजमल गर्ग ‘अंकित’, श्रीमती संतोष विजेन्द्र सेठी, श्री अजय बाकलीवाल, श्रीमती राजी भुआजी, श्रीमती रश्मि मुकेश सिंघई थे।
मुनि श्री 108 सुखसागरजी महाराज को डॉ. एस.एम.जैन व सुरेश मिण्डा ने पिच्छीका भेंट की व शांतिलाल कुलथाना वालों ने पुरानी पिच्छीका प्राप्त की। मुनि श्री 108 शुद्धसागरजी महाराज का श्री राजमल गर्ग, प्रो. अशोक अग्रवाल, अरविन्द मेहता व कोमल पंछी ने पिच्छीका भेंट की व संजय मिण्डा ने पुरानी पिच्छी का प्राप्त की। आर्यिका 105 शुद्धमति माताजी को श्रीमती नाजुक विजयकुमारजी गांधी, श्रीमती राजी भुआजी, श्रीमती ममता अरविन्द मेहता ने भेंट की। 105 श्री संदेशमति माताजी को श्रीमती कृष्णा राजमल गर्ग, श्रीमती लीलादेवी मानमल जैन, श्रीमती मंजुला अभय मादावत, श्रीमती वंदना सुशील जैन ने पिच्छी भंेट की।
कार्यक्रम में णमोकार साधना केन्द्र बही पार्श्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्षगण प्रो. राजकुमार बाकलीवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, राजमल गर्ग थे। सर्वश्री बाबूलाल कुलथाना, अजय बाकलीवाल, प्रो. अशोक अग्रवाल, दीपक भूता, सुधीर जैन , कमल विनायका, सुरेश तेलवाला, अभय अजमेरा, पं. अरविंद जैन, गोपी अग्रवाल, मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द मेहता, अभय मादावत, मानमल जैन, मुकेश जैन, सुरेश पण्ड्या, सुरेश कागला, दिलीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मयंक कागला आदि समाजजन उपस्थित थे।
स्वागत भाषण चातुर्मास समिति अध्यक्ष डॉ.एस.एम. जैन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन कोमलप्रकाश जैन ‘पंक्षी’ ने किया। आभार मुनि सेवा समिति अयक्ष अरविन्द मेहता ने माना। कार्यक्रम पश्चात प्रभावना वितरण हुआ।
==================

लोक नृत्य प्रतियोगिता श्रेणी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर शिरोमणि बना

मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव उमंग 2023-24 का सफलतापूर्वक समापन उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में हो गया।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया कि  युवा महोत्सव में कृषि महाविद्यालय ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय इंदौर, कृषि महाविद्यालय खंडवा, कृषि महाविद्यालय सीहोर और उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन दिन तक चलने वाले इस युवा उत्सव में साहित्य, ललित कला, संगीत, नाट्य एवं नृत्य श्रेणियां में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें लोक नृत्य प्रतियोगिता श्रेणी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर शिरोमणि बने। साथ ही  साहित्य प्रतियोगिता  श्रेणी में कृषि महाविद्यालय सीहोर, संगीत प्रतियोगिता श्रेणी में कृषि महाविद्यालय इंदौर, नाट्य श्रेणी में कृषि महाविद्यालय सीहोर प्रथम रहा। ललित कला श्रेणी में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर एवं कृषि महाविद्यालय सीहोर संयुक्त रूप से विजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित महाविद्यालय का पुरस्कार कृषि महाविद्यालय ग्वालियर की टीम को प्राप्त हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण एवं डॉक्टर इंदर सिंह तोमर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर ने विजेता विद्यार्थियों को  पुरस्कृत किया।
==========================
श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ में प्रभु पार्श्वनाथजी का च्यवन कल्याणक महोत्सव मनाया गया
आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में आयोजन सम्पन्न

मंदसौर।आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में चन्द्रपुरा मेन रोड़ स्थित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में 8 दिवसीय प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन पशुपतिनाथ मंदिर के समीप नवनिर्मित तीर्थ स्थल पर किया जा रहा है। 55 फीट की सर्पराज शोभित जिनालय में श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ एवं आर्यरक्षित सूरिराज की भव्य गुरूमूर्ति के साथ अन्य देव देवी मूर्तियों की प्रतिष्ठा का भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री सौम्यचन्द्रसागरजी म.सा., आचार्य श्री विवेकचन्द्रसागरजी म.सा., आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा. एवं अन्य कई जैन संतों व साध्वियों की पावन निश्रा में आयोजित हो रहा है।
सोमवार को प्रतिष्ठा महोत्सव के तृतीय दिवस सोमवार को प्रभु पार्श्वनाथजी का च्यवन कल्याणक अर्थात देवलोक से प्रभु पार्श्वनाथजी के अपनी माता की कुक्षी (गर्भ) में अवतरण होने का उत्सव मनाया गया। कई विद्वान विधिकारकों के द्वारा इस अवसर पर प्रभु पार्श्वनाथजी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अनुष्ठान कराये ये। इस अवसर पर श्री हिम्मत लोढ़ा व श्रीमती मीना लोढ़ा ने प्रभु पार्श्वनाथजी के माता-पिता अर्थात वाराणसी के अश्वसेन राजा व रानी वामादेवी और अभिषेक खमेसरा व श्रीमती पूर्वी खमेसरा ने इन्द्र इन्द्राणी का वेश धारण कर सभी पूजा अनुष्ठान में सहभागिता की तथा दोपहर में आयोजित नाटिका में भी भागीदारी की। इस अवसर पर उज्जवल मेहता, श्रीमती अंजू मेहता, प्रवीण संघवी, अंकुश कोठारी, प्रीत संघवी, पलास मालपुरिया, सुनील जैन, साधना श्रीमाल ने भी नाटिका में अपने अभिनय के माध्यम से सभी को आनंदित किया। इन चारों के अलावा अन्य धर्मालुजनों ने भी पूजा अनुष्ठान के उपरांत तीर्थ स्थल पर बने विशाल पाण्डाल में प्रभुजी की माता वामादेवी के 14 स्वप्न दर्शन एवं वाराणसी नगरी के अन्य पातों का स्टेज प्रोग्राम किया। इसके पूर्व यहां आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. व अन्य जैन आचार्यों की पावन निश्रा में माणिभद्र यक्षराज का हवन पूजन किया गया। जिसका धर्मलाभ बोली लेने वाले परिवार ने लिया। सोमवार को प्रतिष्ठा महोत्सव के तृतीय दिवस नवकारसी व स्वामीवात्सल्य कराने का धर्मलाभ चन्द्रकुमार हेमलता संघवी परिवार की ओर से अनिल संघवी, अरविन्द संघवी, अजय संघवी परिवार ने प्राप्त कियां रविवार को तीर्थ स्थल पर धर्मसभा में लगाई गई बोलियों में भी मंदसौर नगर के धर्मालुजनों ने बढ़चढ़र भाग लिया। श्री शांतिलाल लोढ़ा, हिम्मत लोढ़ा, प्रदीप लोढ़ा (हिम्मत होम परिवार) ने श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ एवं आर्यरक्षितसूरिजी की प्रतिमा भराने की बोली ली। जिसकी सभी ने अनुमोदना की।
च्यवन कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि प्रभु पार्श्वनाथ सहित सभी 24 तीर्थंकरों के पांच कल्याणक मनाये जाते है। प्रभु जब अपनी माता की कुक्षी अर्थात गर्भ में आते है तब च्यवन कल्याण होता है गर्भ में आने के बाद प्रभु की माता वामादेवी 14 स्वप्त देखती है। प्रभु पार्श्वनाथजी का जब अपनी मता की कुक्षी (गर्भ) में अवतरण होता है तो सभी जीवों को संसार में सुख प्राप्त होता है क्योंकि तीर्थंकरों का जन्म ही संसार को सुख देने व उन्हें सद्मार्ग बताने के लिये हुआ है।
आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा. ने कहा कि प्रभु पार्श्वनाथजी से हमें क्षमा को अपने जीवन में धारण करने का गुण प्राप्त करना चाहिये कोई भी व्यकित तुम्हारे साथ कितना ही अनुचित क्यांे न करे लेकिन हमें अपनी प्रवृत्ति जो दया, धर्म व अहिंसा की है उसे नहीं छोड़ना है।
इस अवसर पर श्री आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, कपिल भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, समाजसेवी राजेन्द्र खमेसरा, रमेश जैन डालर, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, सुनील तलेरा, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी सहित कई गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।
=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}